मामले में एक महत्वपूर्ण तथ्य यह सामने आया है कि प्रिंस ने घर छोड़ने से पहले अपने मोबाइल पर सुसाइड पॉइंट सर्च किए थे, हालांकि मोबाइल वह घर पर ही छोड़ गए थे। एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया, ” स्थानीय लोगों ने 22 जनवरी की शाम को थाना मसूरी को सूचना दी कि गंग नहर में एक शव पानी में तैर रहा है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। जब तलाशी ली गई तो उसमें आधार कार्ड और पर्स मिला, जिसके आधार पर शव की पहचान प्रिंस राणा के रूप में हुई। जानकारी करने पर पता चला कि प्रिंस राणा गुरुग्राम के ब्लू स्टार कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर था। प्रिंस मूल रूप से बिजनौर का रहने वाला था और गुरुग्राम में नौकरी कर रहा था। परिवार से बात करने पर पता चला कि प्रिंस 15 जनवरी को घर से बिना बताए कहीं चला गया था, जिसके बाद 16 जनवरी को प्रिंस की पत्नी ने गुरुग्राम के थाना पालम विहार में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।”
crime, crime news, crime news today, crime update, hindi crime news, hindi news, hindi news today, hindi news, oxbig news today, hindi, oxbig, oxbig news today, crime update, gangster, lawrence bishnoi, gangster news
English News