एसएसपी ने बताया कि खेप पहुंचते ही उसे जब्त करने के लिए आबकारी और पुलिस की टीमें भेज दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इस गिरोह में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मजीठा थाने और अमृतसर ग्रामीण के कथुनांगल थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) और 103 (हत्या) के साथ-साथ आबकारी अधिनियम और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।
बता दें कि अमृतसर में भंगाली कलां, पातालपुरी, मरारी कलां, थ्रेवाल, तलवंडी खुम्मन और करनाला गांवों में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई है। छह लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, कुलबीर सिंह उर्फ जग्गू (मुख्य आरोपी प्रभजीत का भाई), साहिब सिंह उर्फ सराय, निवासी मारड़ी कलां, गुर्जंत सिंह और निंदर कौर पत्नी जीता, निवासी थीरेंवाल को गिरफ्तार किया गया है। अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी ने इन गिरफ्तारियों की पुष्टि की है। पंजाब सरकार ने भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
crime, crime news, crime news today, crime update, hindi crime news, hindi news, hindi news today, hindi news, oxbig news today, hindi, oxbig, oxbig news today, crime update, gangster, lawrence bishnoi, gangster news
English News