उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंडियन ऑयल कारपोरेशन के वरिष्ठ प्रबंधक से करीब 35 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि ठगों ने वरिष्ठ प्रबंधक सैय्यद अशफाक अली को शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर ठगी को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि जालसाजों ने अली को व्हाट्सऐप ग्रुप पर जोड़कर निवेश करने पर अच्छे मुनाफे का झांसा दिया।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) प्रीति यादव ने बताया कि सेक्टर-55 स्थित इंडियन ऑयल सोसाइटी में रहने वाले अली ने पुलिस को बताया कि वह इंडियन ऑयल कारपोरेशन में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं।
महाराष्ट्र के नागपुर के मूल निवासी अली ने पुलिस को बताया कि हाल में शेयर मार्केट में हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच उनका काफी नुकसान हो गया था और इस दौरान व्हाट्सऐप पर उन्होंने ‘ट्रेडिंग’ के संबंध में वीडियो देखा।
अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि अली उस वीडियो को क्लिक करने के बाद एक ग्रुप में जुड़ गए, जहां उन्हें मुनाफा कमाने की जानकारी दी गयीं।
उन्होंने बताया कि इन जानकारियों से उन्हें कुछ लाभ भी हुआ, जिससे उन्हें जालसाजों के काम के तरीके पर विश्वास हो गया।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद ठगों ने उन्हें (अली) एक लिंक के माध्यम से उनका ‘डीमैट अकाउंट’ का उपयोग करने के लिए कहा।
यादव ने बताया कि उन्होंने जालसाजों की बातों में आकर बताए नौ बैंक खातों में अलग-अलग समय में 14 बार में कुल 32 लाख 20 हजार रुपये भेज दिए।
उन्होंने बताया कि बाद में ठगों ने अली को पांच लाख रुपये के नुकसान होने की जानकारी दी और जब पीड़ित ने जालसाजों से रुपये वापस मांगे तो उन्होंने शुरू में आनाकानी की और बाद में अधिक रुपयों की मांग करने लगे।
यादव ने बताया कि जब अली को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराई।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
crime, crime news, crime news today, crime update, hindi crime news, hindi news, hindi news today, hindi news, oxbig news today, hindi, oxbig, oxbig news today, crime update, gangster, lawrence bishnoi, gangster news
English News