पुलिस अधीक्षक नैन ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रियंका और सीओ कैलाश जिंदल के सुपरविजन में गोविंदगढ़ के एसएचओ बने सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले मामले में नामजद आरोपी कासमदिन उर्फ कासम पुत्र भूरे खां मेव (34), शहजाद पुत्र रहमत (45) और उस्मान मेव पुत्र भूरे खां (47), सभी निवासी फाहरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो लाठी और एक डंडा बरामद किया है।
crime, crime news, crime news today, crime update, hindi crime news, hindi news, hindi news today, hindi news, oxbig news today, hindi, oxbig, oxbig news today, crime update, gangster, lawrence bishnoi, gangster news
English News