अनुसंधान अधिकारी सीओ छबड़ा कुमार के सुपरविजन में एसएचओ छीपाबड़ौद अजीत सिंह मय टीम द्वारा गैगरैप के फरार आरोपियों भरत सिह मीणा पुत्र जमना लाल (34), उसके भाई रणजीत मीणा (40), अर्जुन मीणा (28), दशरथ सिह उर्फ सुरेश मीणा (32) व मान सिह मीणा (29) निवासी सलावद थाना घाटोली जिला झालावड एवं तूफान सिह मीणा पुत्र पातु लाल (30), मान सिह मीणा पुत्र पाथु लाल (27) निवासी नई बस्ती अकलेरा झालावाड, रमेश मीणा पुत्र गिरधारी लाल (33), चांदमल मीणा पुत्र हीरालाल (51) निवासी काजल्या थाना अकलेरा जिला झालावाड एवं मोर सिह मीणा पुत्र भीमराज (27) निवासी सलावद थाना घाटोली को अथक प्रयासो से गिरफ्तार कर अवकाश कालीन मजिस्ट्रेट एसीजेएम क्रम 02 छबडा के समक्ष पेश किया।
crime, crime news, crime news today, crime update, hindi crime news, hindi news, hindi news today, hindi news, oxbig news today, hindi, oxbig, oxbig news today, crime update, gangster, lawrence bishnoi, gangster news
English News
बारांः सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो महीने से फरार 10 आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -