एसपी उपाध्याय ने बताया कि करीब 3 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश जगदीश उर्फ डालू गुर्जर के संबंध में आसूचना संकलन के लिए उन्होंने डीएसटी प्रभारी धारा सिंह को निर्देश दिए थे। आरोपी की तलाश के दौरान टीम के सदस्य आकाश एवं अमीर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नाम व पहचान बदलकर बेंगलुरु में फरारी काट रहा है। जिला साइबर सेल ने भी तकनीकी मदद से उसके बेंगलुरु में होने की पुष्टि कर दी।
crime, crime news, crime news today, crime update, hindi crime news, hindi news, hindi news today, hindi news, oxbig news today, hindi, oxbig, oxbig news today, crime update, gangster, lawrence bishnoi, gangster news
English News
35 हजार का इनामी बदमाश हैदराबाद में पकड़ा, दो दिन तक मजदूर बने दो कांस्टेबल

- Advertisement -