बाबा सिद्दीकी हत्याकांडः आरोपी शिव कुमार गौतम ने पुलिस से कहा- ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बेवकूफ बनाया’

Must Read

फरार आरोपी शुभम लोनकर ने शिव कुमार गौतम को दाऊद इब्राहिम की तस्वीर दिखाई थी और दावा किया था कि बाबा सिद्दीकी का दाऊद से कनेक्शन है। पुलिस ने जब उससे कहा कि उन्हें अब तक किसी भी मामले में बाबा सिद्दीकी और दाऊद का कनेक्शन नहीं मिला, तो वह हैरान रह गया।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांडः आरोपी शिव कुमार गौतम ने पुलिस से कहा- 'लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बेवकूफ बनाया'
बाबा सिद्दीकी हत्याकांडः आरोपी शिव कुमार गौतम ने पुलिस से कहा- ‘लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बेवकूफ बनाया’
user

मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी शिव कुमार गौतम ने रविवार को बड़ा खुलासा किया है। गौतम ने पुलिस को बताया कि उसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बेवकूफ बनाया है। रिपोर्ट के अनुसार, फरार आरोपी शुभम लोनकर ने हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी शिव कुमार गौतम को मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तस्वीर दिखाई थी। उसने दावा किया था कि बाबा सिद्दीकी का डॉन दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन है।

पुलिस अधिकारियों ने शूटर शिव कुमार गौतम से कहा कि उन्हें अब तक किसी भी मामले में बाबा सिद्दीकी और दाऊद का कनेक्शन नहीं मिला, तो वह हैरान रह गया। शिव कुमार गौतम ने कहा कि शुभम लोनकर ने उसे झूठी कहानी सुनाकर फंसाया और इस हत्या के लिए उकसाया। अधिकारियों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मुख्य सदस्यों की यह आदत है कि वे इस तरह की झूठी कहानियां बताकर, कम पढ़े-लिखे या पहले जेल जा चुके लोगों को गुमराह करते हैं और अपना काम निकालते हैं।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में मामले में 22 नवंबर को स्थानीय पुलिस ने नागपुर में एक और आरोपी सुमित दिनकर वाघ (26) को गिरफ्तार किया था। वह अकोला जिले के अकोट शहर का रहने वाला है। सुमित पर आरोप है कि उसने कर्नाटक बैंक में गुजरात की पेटलाद शाखा के खाते का इस्तेमाल कर नरेश कुमार (गिरफ्तार आरोपी गुरनेल सिंह का भाई), रूपेश मोहोल और हरीश कुमार को पैसे ट्रांसफर किए थे।

इसके अलावा, उसने सलमान वोरा के नाम पर खरीदे गए एक नए सिम कार्ड का उपयोग कर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी लेनदेन किया था। यह लेनदेन वांछित आरोपी शुभम लोनकर के निर्देश पर किया गया था, जो अकोट का उसका बचपन का दोस्त था। दोनों अकोट शहर के एक कॉलेज में साथ पढ़ते थे।

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। गैंग का कहना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या अभिनेता सलमान खान से उनके करीबी संबंधों के कारण की गई। मुंबई पुलिस ने इस मामले में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

crime, crime news, crime news today, crime update, hindi crime news, hindi news, hindi news today, hindi news, oxbig news today, hindi, oxbig, oxbig news today, crime update, gangster, lawrence bishnoi, gangster news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -