HPBOSE Board 10th Class Result: इस बार भी बेटियों ने बेटों को पछाड़ा

Must Read




हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. टॉप-3 में छह बच्चे शामिल हैं. मेरिट में पिछली बार की तरह बेटियां का दबदबा रहा है. मेरिट लिस्ट में 39 बच्चों ने जगह बनाई है.

इसमें 27 बेटियां और 12 लड़के शामिल हैं. टॉप-3 में छह बच्चे शामिल हैं. इसमें तीन लड़कियां और तीन लड़के हैं. इस बार भी प्राइवेट स्कूलों का दबदबा रहा है. जबकि पिछले साल टॉप टेन में दसवें स्थान को छोड़कर बाकी सभी स्थानों पर प्राइवेट स्कूलों का दबदबा रहा है.

ये रहे टॉप थ्री
हमीरपुर के गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा के अथर्व ठाकुर ने 98.71 फीसदी अंकों के साथ प्रदेशभर में टॉप किया है. नादौन के रहने वाले अथर्व ने 700 में से 691 अंक हासिल किए हैं. मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर तीन बच्चे हैं. दूसरे स्थान पर मंडी का कब्जा रहा है. मंडी के धर्मपुर इलाके के मढ़ी के सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल के पारस ने 690 फीसदी अंक हासिल किए हैं. बिलासपुर के एस विद्या मंदिर हाई स्कूल, नम्होल के ध्रुव ने भी प्रदेश में दूसरा स्थान पाया है. ध्रुव को 690 फीसदी अंक झटके हैं.

एंग्लो संस्कृत मॉडल स्कूल मंडी की छात्रा रिधि शर्मा भी दूसरे स्थान पर रही हैं. उन्हें 690 अंक मिले हैं. तीसरे स्थान पर दो लड़कियां रही हैं. शिमला के ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल, रोहड़ू की छात्रा कोंपल जिंटा और हमीरपुर के गीतांजलि पब्लिक स्कूल धनेटा की छात्रा साक्षी को 689 अंक मिले हैं.

60.79 फीसदी रहा है रिजल्ट
इस बार दसवीं की परीक्षा में 1,11,980 बच्चे बैठे थे, इसमें 67319 बच्चे पास हुए हैं. 6395 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है. इस बार 60.79 फीसदी रिजल्ट रहा है. 57352 लड़के और 53388 लड़कियों ने परीक्षा दी थी.





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -