Last Updated:July 03, 2025, 16:35 IST
GK News : यूपीएससी समेत तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में राष्ट्रीय पशु-पक्षी समेत अन्य राष्ट्रीय प्रतीकों के बारे में सवाल पूछे जाते हैं. भारत का एक पड़ोसी देश है, जिसका राष्ट्रीय पक्षी कौआ की प्रजाति का रेवेन है…और पढ़ें
GK News : भूटान में रेवन का बड़ा धार्मिक महत्व है.
हाइलाइट्स
- भारत के पड़ोसी देश भूटान का राष्ट्रीय पक्षी कौवे की प्रजाति का रेवेन है.
- Raven भूटान में राजशाही और आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है.
- रेवेन का सिर भूटान के राजा के क्राउन पर भी बना होता है.
भारत का एक पड़ोसी देश ऐसा है, जिसका राष्ट्रीय पक्षी कौआ की प्रजाति का रेवेन (Raven) है. जिसका वैज्ञानिक नाम Corvus corax है. हिंदी भाषा में इसे काला काग कहते हैं. इस देश का नाम भूटान है.
राजा के क्राउन पर भी रेवेन
साल 2006 में चुना गया राष्ट्रीय पक्षी
रेवेन को भूटान का राष्ट्रीय पक्षी साल 2006 में चुना गया था. यह फैसला भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक के नेतृत्व में लिया गया था. यह भूटान के लेगॉन जारोग डोंगचेन देवता से जुड़ा हुआ है. जिन्हें भूटान के रक्षकों में से एक माना जाता है. यह देवता एक दिव्य त्रिमूर्ति का हिस्सा हैं. जिसमें येशे गोनपो (महाकाल) और पाल्डेन (महाकाली) शामिल हैं.

प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें
career, career news, hindi career news, job, jobs, job and career, oxbig, oxbig news, oxbig news today, hindi oxbig news,job in india, jobs in america, jobs in israel, jobs in uk
English News