Last Updated:March 19, 2025, 14:16 ISTश्रीधर वेम्बु ने भारतीय-अमेरिकी युवाओं के हाई फाइनेंस की ओर बढ़ने पर चिंता जताई है और इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी में करियर बनाने पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि फाइनेंस-ड्रिवन इकोनॉमी से समाज को अस्थिरता का खतरा …और पढ़ेंश्रीधर वेम्बु ने कहा कि उनके पास भी फाइनेंस में जाने का मौका था.हाइलाइट्सश्रीधर वेम्बु ने युवाओं को इंजीनियरिंग में करियर बनाने की सलाह दी.फाइनेंस-ड्रिवन इकोनॉमी से समाज को अस्थिरता का खतरा.इनोवेशन-ड्रिवन सेक्टर्स में प्रतिभा की कमी हो सकती है.नई दिल्ली. जोहो कॉरपोरेशन के को-फाउंडर श्रीधर वेम्बु ने भारतीय-अमेरिकी युवाओं के करियर ट्रेंड पर चिंता जताई है. वेम्बु ने कहा कि इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी बैकग्राउंड से आने वाले होनहार छात्र अब हाई फाइनेंस की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे इनोवेशन-ड्रिवन सेक्टर्स में प्रतिभा की कमी हो सकती है. श्रीधर वेम्बु ने इस ट्रेंड की तुलना अमेरिका के लंबे समय से चले आ रहे पैटर्न से की, जहां प्रतिभाशाली युवा इनोवेशन की बजाय वॉल स्ट्रीट को प्राथमिकता देते हैं.
उन्होंने 1994 का एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि जब उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पीएचडी पूरी की थी, तब सिलिकॉन वैली के एक पूर्व इंजीनियर ने उन्हें वॉल स्ट्रीट की क्वांटिटेटिव एनालिसिस और ट्रेडिंग टीम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया था. लेकिन उन्होंने हाई सैलरी वाले फाइनेंस सेक्टर की बजाय एक कम वेतन वाली इंजीनियरिंग जॉब को चुना और क्वालकॉम में इंजीनियर के तौर पर करियर शुरू किया. वेम्बु ने कहा कि उन्हें “पैसे से पैसा बनाने” की अवधारणा कभी आकर्षक नहीं लगी.
इनोवेशन की कमी से हो सकता है नुकसानवेम्बु का मानना है कि इंजीनियरिंग से फाइनेंस की ओर प्रतिभाओं का जाना एक गंभीर समस्या है. उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में उन्होंने शिक्षित और कुशल भारतीयों को बड़े पैमाने पर फाइनेंस सेक्टर की ओर बढ़ते हुए देखा है, जो भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रतिभाशाली युवाओं को कठिन इंजीनियरिंग और टेक समस्याओं, शहरों और गांवों के बुनियादी ढांचे, हेल्थकेयर और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों की चुनौतियों को हल करने में अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए.
फाइनेंस-ड्रिवन इकोनॉमी से समाज को खतरावेम्बु ने आगाह किया कि फाइनेंस-ड्रिवन अर्थव्यवस्था समाज के लिए अस्थिरता ला सकती है. उन्होंने कहा, “पैसे से पैसा बनाना आसान लग सकता है, लेकिन जब अर्थव्यवस्था पूरी तरह फाइनेंस पर निर्भर हो जाती है, तो यह समाज को नुकसान पहुंचा सकती है.” उन्होंने इसे प्राचीन ज्ञान बताते हुए कहा कि हमें इस चेतावनी को गंभीरता से लेना चाहिए और अपने संसाधनों को असली समस्याओं के समाधान की दिशा में लगाना चाहिए.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 19, 2025, 14:16 ISThomebusinessऐसा न करें युवा, इकोनॉमी के लिए पैदा हो जाएगा बड़ा खतरा, वेम्बु की चेतावनी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News