समिति करती है मंदिर की देखभाल जानकारी अनुसार पुलिस थाना में बने इस मंदिर की देखभाल का कार्य सर्व-धर्म सेवार्थ समिति की ओर से किया जा रहा है। समिति के संयोजक राजीव वाट्स ने बताया थाना परिसर में बरसों से खेजड़ी के पेड़ के नीचे बाबा खेतरपाल का स्थान बना था। इस दौरान वर्ष 2005 में समिति ने थाने में बाई ओर खाली पड़ी भूमि पर एक चबूतरा बनवाकर बाबा की प्रतिमा स्थापित करते हुए का छोटे से मंदिर का निर्माण करवाया। वहीं, श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए करीब आठ साल बाद वहां तत्कालीन सीआइ श्रवणदास संत के सानिध्य में कक्ष व छत आदि का निर्माण जनसहयोग से करवाकर इसे भव्य रूप दिया गया। राजीव वाट्स के साथ समिति से जुड़े राजेंद्र पारीक, नरेश बिलंदी, राजा वर्मा आदि सेवादार हर शुक्ल चतुर्दशी पर मंदिर की साफ-सफाई व प्रतिमा स्नान आदि कर्म करते हैं।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
श्रद्धालुओं की ‘आस्था’ का केंद्र है यह पुलिस थाना | This police station is the center of ‘faith’ of the devotees

- Advertisement -