IPL 2025 से पहले रियान पराग ने बल्ले से मचाया कोहराम, 64 गेंद में खेली 144 रनों की धुआंधार पारी-OxBig News Network

Must Read

Riyan Parag 144 runs in practice match: आईपीएल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है, 22 मार्च से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है. इससे पहले सभी टीमें अभ्यास मैच खेल रही हैं. राजस्थान रॉयल्स के अभ्यास मैच में बल्लेबाज रियान पराग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, उन्होंने 64 गेंदों में नाबाद 144 रन बनाए. 

रियान पराग ने 144 रनों की विस्फोटक पारी में 10 छक्के और 16 चौके जड़े. पराग राजस्थान रॉयल्स के महत्वपूर्ण प्लेयर हैं और उनका ये फॉर्म संजू सैमसन एंड टीम को बहुत राहत देगा. राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी.

रियान पराग आईपीएल करियर

2019 में आईपीएल डेब्यू करने वाले रियान पराग ने टूर्नामेंट में अभी तक 70 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 135 की स्ट्राइक रेट से 1173 रन बनाए हैं. आईपीएल में रियान पराग का सर्वाधिक स्कोर 84 रन का है. उन्होंने 6 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.

राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी मजबूत

जोस बटलर के जाने के बाद भी राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी यूनिट काफी मजबूत नजर आ रही है. टीम में कुल 8 प्रॉपर बल्लेबाज हैं, इसमें शिमरोन हेटमायर के रूप में सिर्फ 1 विदेशी प्लेयर है. संभव है कि टीम के लिए संजू के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत करेंगे.

राजस्थान रॉयल्स टीम में सिर्फ 2 ही ऑलराउंडर प्लेयर हैं. नितीश राणा और युद्धवीर सिंह ही इस दल में ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. इस टीम में गेंदबाजों की संख्या सबसे अधिक है. राजस्थान रॉयल्स टीम में 10 प्रॉपर गेंदबाज हैं.

राजस्थान रॉयल्स प्लेयर्स आईपीएल 2025 

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा, जोफ्रा आर्चर.

sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -