Last Updated:March 19, 2025, 19:16 IST
31 साल की OnlyFans मॉडल मिकाएला ब्राशाये रायलार्सडैम पर हत्या का आरोप है. पीड़ित माइकल डेल ने $11,000 देकर फेटिश एक्ट्स के लिए कहा था. डेल की मौत दम घुटने से हुई.
मॉडल पर शख्स की हत्या का आरोप लगा है.
नई दिल्ली. 31 साल की OnlyFans मॉडल पर हत्या का आरोप लगाया गया है. कहा जाता है कि BDSM करने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. उस व्यक्ति ने उस महिला को पैसे देकर यह करने के लिए कहा था. द सैन डिएगो यूनियन-ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार, उस व्यक्ति ने मिकाएला ब्राशाये रायलार्सडैम को फेटिश एक्ट्स में शामिल होने के लिए $11,000 (लगभग 9,57,656 रुपये भारतीय रुपए में) का भुगतान किया था. शख्स की मौत तब हुई जब उसके सिर पर एक बैग था, जिसे डक्ट टेप से बांधा गया था.
मामले में एक अदालत के दस्तावेज़ से पता चला कि रायलार्सडैम इस एक्ट को अपने ओनलीफैंस पेज पर इस्तेमाल करने के लिए रिकॉर्ड कर रही थी. जब पुलिस ने वीडियो देखा, तो उन्होंने पाया कि 55 वर्षीय माइकल डेल कम से कम आठ मिनट तक बैग में थे. रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल ने कथित तौर पर पीड़ित पैरों पर बूट चिपका दिए थे. हालांकि, अदालत के एक दस्तावेज़ में बताया गया कि ऐसा डेल के कहने पर किया गया था.
डेल की दो साल पहले कैलिफोर्निया के एस्कॉन्डिडो में अपने घर पर मौत हो गई थी. हालांकि, OnlyFans मॉडल पर पिछले महीने ही डेल की हत्या का आरोप लगाया गया. रिपोर्ट में मामले की पैरवी कर रहे डिप्टी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी डेविड जारमन के हवाले से कहा गया कि जो फैक्ट्स सामने आए हैं, उससे सेकंड डिग्री की हत्या का आरोप साबित होता है. हालांकि, OnlyFans मॉडल के वकील का मानना है कि हत्या का कोई इरादा नहीं था.
पीड़ित ने मॉडल से ‘ममी की तरह लपेटने’ को कहा था
रिपोर्ट के अनुसार, OnlyFans मॉडल ने जांच करने वालों को बताया कि डेल ने पहली बार उससे संपर्क किया था जब उसने उसे एक वेबसाइट पर देखा था, जो आमतौर पर एस्कॉर्ट या स्ट्रिपर सर्विस के लिए इस्तेमाल की जाती है. बाद में, मार्च और अप्रैल 2023 में टेक्स्ट और फोन कॉल्स में, डेल ने रायलार्सडैम से कुछ अजीब बातें कहीं, जिसमें उसने उसे सरीन रैप में ममी की तरह लपेटने और उसके पैरों पर महिलाओं के जूते चिपकाने का अनुरोध किया. पुलिस का आरोप है कि OnlyFans मॉडल 17 अप्रैल 2023 को पीड़ित के घर पहुंची थी और उस समय डेल नशे में दिखाई दे रहा था.
हलफनामे के अनुसार हालांकि, रायलार्सडैम ने अगले कई घंटे डेल के साथ बिताने का फैसला किया और डेल के अनुरोध पर फेटिश बिहेवियर में शामिल हुई. लगभग चार घंटे बाद, पुलिस को एक कॉल मिली और उनके पहुंचने पर उन्होंने रायलार्सडैम को डेल पर सीपीआर करते हुए देखा. डेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया और अगले दिन उसे ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. कुछ दिनों बाद, उसे लाइफ-सपोर्ट से हटा दिया गया. अधिकारियों का आरोप है कि उसकी दम घुटने से मौत हुई. रिपोर्ट के अनुसार, उसकी मौत का कारण मस्तिष्क में ऑक्सीजन की कमी से जुड़ा था.
ओनलीफैंस मॉडल ने बेहोश क्लाइंट के साथ किया सेक्स
डॉक्यूमेंट्स में बताया गया कि 911 कॉल करने से कुछ समय पहले, ओनलीफैंस मॉडल ने पास में बेहोश पड़े डेल के साथ संबंध बनाए, शायद इसलिए क्योंकि वह अपने पेज के लिए कंटेंट बना रही थी. पुलिस ने रिपोर्ट में कहा कि हालांकि, मॉडल ने पीड़ित के सिर पर बैग डालने से इनकार कर दिया था. हलफनामे में कहा गया है कि मामले के सबूतों से पता चला कि डेल ने रायलार्सडैम को भारी रकम दी थी ताकि वह उससे बातचीत कर सके, उसके घर आए, उसे बांध सके और अन्य सेक्शुअल एक्टिविटी कर सके.
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News