ट्रेन में चलानी गार्ड को आई नींद, बंदी हथकड़ी खोलकर हो गया फरार, 5 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज | Rajasthan Prisoner escapes from moving train

Must Read

पुलिस के अनुसार हरियाणा के बरवाला वासु मार्केट वार्ड नंबर 16 निवासी आकाश उर्फ खुंटी पुत्र बलवीर कुमार बीकानेर केन्द्रीय कारागार का बंदी है। चोरी के मामले में सजायाता इस बंदी को 10 नवंबर 2024 को चूरू से बीकानेर जेल भेजा गया था। बंदी आकाश को हरियाणा के फतेहाबाद की सेशन कोर्ट में सोमवार को पेशी करवाने के बाद ट्रेन से मंगलवार को वापस बीकानेर लाया जा रहा था। चलानी गार्ड हवलदार रामदेव के नेतृत्व में सिपाही प्रेमराज, गुरविन्द्र, फरसाराम व पवनकुमार भी उसके साथ ट्रेन में सवार थे। रास्ते में पुलिस कर्मियों को नींद आने पर इसका फायदा उठाकर बंदी हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। चालानी गार्ड सस्पेंड पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने बंदी फरारी के मामले में चालानी गार्ड की गंभीर लापरवाही मानी। चालानी गार्ड कमांडर हवलदार रामदेव समेत सिपाही प्रेमराज, गुरविन्द्र, फरसाराम व पवनकुमार को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच एएसपी सिटी को सौंपी गई है। यह भी पढ़ें 16 साल पहले ली 600 रुपए की रिश्वत, कनिष्ठ लिपिक को 3 साल की कैद, जानें पूरा मामला नींद खुली तो पता चला, बंदी गायब चालानी गार्ड कमांडर हवलदार रामदेव ने जीआरपी थाना बीकानेर में बंदी के खिलाफ दी रिपोर्ट में बताया कि हरियाणा के बरवाला वासु मार्केट वार्ड नंबर 16 निवासी आकाश उर्फ खुंटी पुत्र बलवीर कुमार को सेशन कोर्ट फतेहाबाद हरियाणा में पेशी पर लेकर गए थे। पेशी के बाद आरोपी आकाश को फतेहाबाद से भट्टु तक बस में लाए और भट्टे से ट्रेन में बैठकर बठिंडा पहुंचे। बठिंडा से अवध-आसाम ट्रेन में बीकानेर आने के लिए सवार हुए। सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रूकी, तब बंदी आकाश को ट्रेन के लघुशंका भी कराई। इसके कुछ देर बाद ट्रेन सूरतगढ़ स्टेशन से बीकानेर की तरफ रवाना हो गई। रास्ते में सभी चालानी गार्ड को नींद की झपकी आ गई। कानासर के पास आंख खुली तो आरोपी आकाश सीट पर नहीं था। ट्रेन में तलाशी लेने पर वह नहीं मिला।

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -