Last Updated:March 19, 2025, 14:21 ISTनितिन गडकरी ने राज्यसभा में कहा कि सड़क मंत्रालय के पास पैसे की कमी नहीं है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम तेजी से हो रहा है. कांग्रेस नेता खरगे ने मंत्रालय की वित्तीय स्थिति पर सवाल उठाए थे. गडकरी ने बताया…और पढ़ेंनितिन गडकरी ने बताया कि क्या मंत्रालय के पास पैसों की कमी है?हाइलाइट्सगडकरी ने कहा, पैसे की कोई कमी नहीं है.खरगे ने सड़क मंत्रालय की वित्तीय स्थिति पर सवाल उठाए.कई एक्सप्रेसवे निर्माणाधीन और प्रगति पर हैं.नई दिल्ली. क्या सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के पास पैसों की कमी हो गई है? क्या हाईवे निर्माण कार्य पहले से धीमा हो गया है? कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा राज्यसभा में यह सवाल सरकार से किया गया. खरगे ने यह भी पूछा कि क्या हाईवे की संख्या तय करने की अनुमति केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र द्वारा दी जाती है. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इन सभी सवालों का जवाब दिया.
नितिन गडकरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काफी काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम की ओर से उन्हें जो अधिकार मिला है उन्हें काम के लिए किसी की परमिशन नहीं लेनी पड़ती है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पैसे की कोई दिक्कत नहीं है. बकौल गडकरी, उनकी मुलाकात कर्नाटक के सीएम और डिप्टी सीएम से हुई थी और दोनों ने ही कहा था कि पहले से ज्यादा काम हुआ है. गडकरी ने तंज कसते हुए खरगे से कहा कि वह नहीं जानते कि उनकी मुलाकात कर्नाटक के सीएम से होती है या नहीं. आपको बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है.
ये भी पढे़ं- सरपट भागने लगे स्टील कंपनियों के शेयर, आ गई वो खबर जिसका था बेसब्री से इंतजार!
भारत में एक्सप्रेसवे का निर्माण
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे: यह 650 किलोमीटर लंबा, 4-लेन एक्सप्रेसवे है, जो आंशिक रूप से खुल चुका है, जबकि शेष भाग का निर्माण कार्य जारी है.अहमदाबाद-धोलेरा एक्सप्रेसवे: 109 किलोमीटर लंबा, 4-लेन एक्सप्रेसवे, जो वर्तमान में निर्माणाधीन है.गंगा एक्सप्रेसवे (मेरठ-प्रयागराज): 594 किलोमीटर लंबा, 6-लेन एक्सप्रेसवे, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है.गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे: 91 किलोमीटर लंबा, 4-लेन एक्सप्रेसवे, जो निर्माणाधीन है.बैंगलोर-चेन्नई एक्सप्रेसवे: 261 किलोमीटर लंबा, 4-लेन एक्सप्रेसवे, जिसका निर्माण कार्य जारी है.द्वारका एक्सप्रेसवे: 29 किलोमीटर लंबा, 8-लेन एक्सप्रेसवे, जिसके कुछ हिस्से खोले जा चुके हैं, जबकि बाकी का निर्माण कार्य प्रगति पर है.लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे: 63 किलोमीटर लंबा, 6-लेन एक्सप्रेसवे, जो वर्तमान में निर्माणाधीन है.आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे: 89 किलोमीटर लंबा, 6-लेन एक्सप्रेसवे, जिसका भूमि अधिग्रहण जारी है और बोली प्रक्रिया चल रही है.चंबल एक्सप्रेसवे/अटल प्रोग्रेसवे (कोटा-इटावा): 409 किलोमीटर लंबा, 4-लेन एक्सप्रेसवे, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम जारी है और बोलियां फिर से मांगी गई हैं.दुर्ग-आरंग एक्सप्रेसवे: 92 किलोमीटर लंबा, 6-लेन एक्सप्रेसवे, जो निर्माणाधीन है.
मंत्रालय को आवंटनइस साल के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को 2,805,18.80 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया था. इसमें से 1,878,03 करोड़ रुपये 2025-26 के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को एलोकेट किए गए हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 19, 2025, 14:16 ISThomebusinessहाइवे बनाने के लिए सरकार के पास नहीं पैसा? नितिन गडकरी ने संसद में क्या बताया
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News