बाद में डीजी पालीवाल ने पुलिस लाइन की मैस, घुड़शाला, हथियार खाना का निरीक्षण किया। यहां से सदर थाना सभागार पहुंचकर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और साइबर अपराध की रोकथाम से जुड़े दिशा-निर्देश दिए। डीजी ने कहा कि साइबर अपराधियों से निपटने के लिए साइबर कमांडोज को ट्रेनिंग देकर तैयार कर रहे है। यह कंमाडोंज साइबर अपराध के सभी तकनीकी पहलुओं को समझने में निपुर्ण होंगे। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर भी उपिस्थत रहे। जवानों के साथ किया नाश्ताडीजी पालीवाल ने पुलिस लाइन में मैस में नाश्ते की गुणवत्ता को जांचा। साथ ही जवानों के साथ नाश्ता किया। उन्होंने पुलिस लाइन में पेट्रोप पंप पर काम कर रहे जवानों से सुरक्षा व सफाई के बारे में जानकारी ली। पुलिस लाइन में पेड़ों लगे मधुमक्खी के छतों को लेकर भी आवश्यक कदम उठाने की बात कही।
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
साइकिल की जगह मिले बाईक भत्ता, अनुसंधान के दौरान की गिनाई मजबूरी | Bike allowance should be given instead of bicycle, compulsion was mentioned during research

- Advertisement -