जालौर जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन भौकाल के तहत सांचोर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खेत में फलदार पौधों की आड़ में की जा रही अवैध अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 3600 अफीम के पौधे और 3.540 किलोग्राम गीला डोडा पोस्त जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जालौर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सांचोर के सहायक पुलिस अधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ के सुपरविजन और थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 18 मार्च को मुखबिर की सूचना पर डूंगरा का गोलिया गांव में कार्रवाई की। सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी कमलेश दर्जी, पुत्र रूपचंद दर्जी, अपने खेत में फलदार पौधों की आड़ में अफीम की अवैध खेती कर रहा है।
पढ़ें: जज ने सुनाया आजीवन कारावास, कोर्ट में रोने लगा हत्यारा पति, करंट लगाकर की थी पत्नी की हत्या
पुलिस ने मौके पर दबिश देकर खेत से कुल 3600 अफीम के पौधे जब्त किए, जिनमें से 1600 पौधों पर डोडे लगे हुए थे और 2000 पौधों के डंठल के ऊपर से डोडे हटाए जा चुके थे। इसके अलावा, खेत से 3.540 किलोग्राम गीला डोडा पोस्त भी बरामद किया गया। आरोपी कमलेश कुमार दर्जी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network
English News