Last Updated:March 17, 2025, 12:44 ISTAamir Khan girlfriend Gauri Spratt: आमिर खान की गलफ्रेंड गौरी स्प्रैट, अपनी मां के सैलून बिजनेस को आगे बढ़ा रही हैं. बुटीक में कंसल्टिंग डिजाइनर और बायर के तौर पर भी काम किया है. उन्होंने हाइलाइट्सआमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट बिजनेस वुमेन हैं.गौरी स्प्रैट बेंगलुरु की रहने वाली हैं.गौरी अब आमिर के प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर रही हैं.नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार आमिर खान 60 साल की उम्र में तीसरी शादी करने का मन बना रहे हैं, और उनकी दुल्हनिया बन सकती हैं गौरी स्प्रैट, दरअसल हाल ही में आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को प्री-बर्थडे मीट एंड ग्रीट के दौरान दुनिया से रुबरू कराया. तब से ही आमिर खान के फैन्स गौरी के बारे में जानने को बेकरार हैं, आखिर वे क्या करती हैं.
गौरी स्प्रैट मूल रूप से बेंगलुरु की रहने वाली हैं, और बॉलीवुड से उनका कोई बड़ा कनेक्शन नहीं है. वह रीता स्प्रैट की बेटी हैं, जो बैंगलुरु में एक सैलून की मालिक थीं. गौरी की लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के अनुसार, गौरी ने 2005 में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की और 2010 तक मार्मलेड में पार्टनर के रूप में काम किया. गौरी अब एक आंत्रप्रन्योर हैं जो हेयरड्रेसिंग बिजनेस चलाती हैं.
गोरी स्प्रैट का जॉब और बिजनेस
इसके बाद गौरी बेंगलुरु स्थित कंपनी 3’सी टेक्स प्राइवेट लिमिटेड में पार्टनर, डायरेक्टर और हेड ऑफ डिजाइन के तौर पर शामिल हो गईं. उन्होंने द लेदर बुटीक में कंसल्टिंग डिजाइनर और बायर के तौर पर भी काम किया है. गौरी ने मुंबई आने से पहले बेंगलुरु में बीब्लंट सैलून में पार्टनर कम डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. बता दें कि जहां गौरी स्प्रैट बुटीक में कंसल्टिंग डिजाइनर के तौर पर काम कर चुकी हैं वहीं, शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी इंटीरियर डिजाइनर हैं.
आमिर खान ने प्रेस मीट के दौरान बताया कि गौरी अब उनके प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर रही हैं. हालांकि, उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन आमिर ने बताया कि गौरी का एक 6 साल का बेटा भी है. आमिर और गौरी पिछले 18 महीनों से साथ हैं, दोनों एक दूसरे को 25 सालों से जानते हैं लेकिन दोनों के बीच रोमांस की शुरुआत 2 साल से भी कम समय पहले हुई थी.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 17, 2025, 12:44 ISThomebusinessएक्टिंग और फिल्मों से मतलब नहीं, स्मार्ट बिजनेस वुमेन हैं गौरी स्प्रैट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News