धरती पर लौट आईं सुनीता विलियम्स, नासा ने बताया अंतरिक्ष यात्रियों का हाल

Must Read

Live now

Last Updated:March 19, 2025, 06:00 IST

Sunita Williams Return LIVE Updates: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और नासा के बुच विल्मोर 9 महीने बाद सुरक्षित धरती पर लौटे. उनका कैप्सूल फ्लोरिडा के टलाहासी तट के पास मेक्सिको की खाड़ी में उतरा…और पढ़ें

Sunita Williams Return Live Updates: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स आखिरकार धरती पर सुरक्षित लौट आईं. सुनीता और नासा के उनके साथी बुच विल्मोर अंतरिक्ष में 9 महीने से ज्यादा वक्त से फंसे थे. ऐसे में दुनियाभर के लोग उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे और उस पल को नजरें गड़ाए देख रहे थे.

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से निकलने के करीब 17 घंटों बाद, उनका कैप्सूल फ्लोरिडा पैनहैंडल के टलाहासी तट के पास मेक्सिको की खाड़ी में उतरा. स्प्लैशडाउन के बाद, दोनों अंतरिक्ष यात्री अपनी कैप्सूल से बाहर निकले, मुस्कुराते हुए कैमरों की ओर हाथ हिलाया और फिर मेडिकल जांच के लिए ले जाए गए.

नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने आश्वस्त किया है कि भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स सहित क्रू-9 के सभी अंतरिक्ष यात्री फ्लोरिडा के तट पर सफल स्प्लैशडाउन के बाद पूरी तरह सुरक्षित हैं और स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि सभी अंतरिक्ष यात्री फिलहाल रिकवरी शिप पर हैं, जहां शुरुआती मेडिकल जांच की जा रही है. इसके बाद उन्हें ह्यूस्टन ले जाया जाएगा, जहां और विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण और मिशन डिब्रीफिंग होगी.

Sunita Williams Return LIVE Updates: सुनीता विलियम्स ने बनाया नया रिकॉर्ड

Sunita Williams Return LIVE Updates: अपने मिशन के दौरान, सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर अंतरिक्ष स्टेशन के नियमित दल के सदस्य बन गए. उन्होंने वैज्ञानिक प्रयोग किए, उपकरणों की मरम्मत की और कई बार अंतरिक्ष में चहलकदमी (स्पेसवॉक) भी की. खासकर, सुनीता विलियम्स ने कुल 62 घंटे नौ स्पेसवॉक्स में बिताकर महिलाओं के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया. वह इस मिशन के दौरान अंतरिक्ष स्टेशन की कमांडर भी बनीं और तीन महीने तक इस जिम्मेदारी को संभाला.

Sunita Williams Return LIVE Updates: स्पेसएक्स के कैप्सूल में सुरक्षित वापसी

Sunita Williams Return LIVE Updates: सुनिता विलियम्स और बुच विलमोर ने इस दौरान 4,576 बार पृथ्वी की परिक्रमा की और कुल 195 मिलियन किलोमीटर (121 मिलियन मील) की यात्रा पूरी की. जैसे ही वे सुरक्षित वापस आए, स्पेसएक्स मिशन कंट्रोल से संदेश आया, ‘स्पेसएक्स की ओर से, घर में स्वागत है!’ विलमोर ने जवाब में कहा, ‘क्या शानदार सफर था!’ इस दौरान, कैप्सूल के चारों ओर डॉल्फिन्स तैरते देखे गए, जबकि गोताखोर इसे रिकवरी शिप पर लाने की तैयारी कर रहे थे.

Sunita Williams Return LIVE Updates: बोइंग की असफल उड़ान से शुरू हुआ था सफर

Sunita Williams Return LIVE Updates: सुनीता विलियम्स का यह मिशन पिछले साल जून में शुरू हुआ था, जब वह नासा के स्टारलाइनर कैप्सूल में एक अन्य अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के साथ सवार होकर ISS के लिए रवाना हुई थीं. उनकी योजना केवल एक हफ्ते में लौटने की थी, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण स्टारलाइनर कैप्सूल को खाली वापस भेज दिया गया. इसके बाद नासा ने उन्हें स्पेसएक्स के कैप्सूल में भेजने का फैसला किया, लेकिन इसमें भी देरी हुई. आखिरकार, 286 दिनों के लंबे इंतजार के बाद, उनकी वापसी संभव हो सकी.

homeworld

धरती पर लौट आईं सुनीता विलियम्स, नासा ने बताया अंतरिक्ष यात्रियों का हाल

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -