Video: iPhone 16 की ऐसी दीवानगी! सबसे पहले खरीदने के लिए रातभर लाइन में लगा रहा ये शख्स

Must Read




iPhone 16 की सेल आज यानी 20 september को शुरू हो चुकी है. एप्पल ने आज से भारत समेत दुनिया के 58 देशों में iPhone 16 की बिक्री शुरू कर दी है. हर बार की तरह इस बार भी iphone की नई सीरीज का क्रेज लोगों के बीच देखने को मिल रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें शख्स लाइन में खड़ा दिख रहा है और आईफोन खरीदने के लिए बेताब है.

21 घंटे से लाइन में खड़ा था शख्स

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स कहता दिख रहा है, “मैं यहां पिछले 21 घंटे से खड़ा हूं. मैं लाइन में सबसे पहला हूं, जो आईफोन खरीदूंगा. यहां का मैनेजमेंट काफी अच्छा है. मुझे आईफोन 16 के फीचर्स काफी अच्छे लगे. इसमें जो नए फीचर्स मिल रहे हैं, उसको चलाने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं.”

iPhone 16 के लिए अहमदाबाद से मुंबई पहुंचे एक शख्स उज्जवल शाह ने बताया कि वो पिछले 21 घंटों से एप्पल स्टोर के बाहर लाइन में खड़ा है. 19 सितंबर की सुबह 11 बजे स्टोर खुलने के साथ ही वह लाइन में लगा है. पिछले साल भी इसी शख्स ने सबसे पहला आईफोन खरीदा था.

आज से शुरू हुई है आईफोन 16 की बिक्री

आपको बता दें कि आज सुबह 8 बजे एप्पल स्टोर ओपन होते ही नए आईफोन 16 की बिक्री शुरू हो गई है. नए आईफोन को लेकर यूजर्स के बीच इस बार भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. आईफोन 16 सीरीज में इस बार कई खास फीचर्स देखने को मिले हैं. वहीं, पुराने मॉडल के मुकाबले इस मॉडल की सेल ज्यादा होने की उम्मीद है. एप्पल ने पहली बार लोगों के बीच AI फीचर भी दिए हैं. चारों मॉडल्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और Apple के स्टोर से खरीदा जा सकता है.

Watch: iPhone 16 सीरीज की सेल शुरू होते ही मची लूट, मुंबई में Apple स्टोर के बाहर दौड़ती दिखी भीड़







OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -