Sirohi News: आबूरोड में एयरपोर्ट बनाने की मांग, ब्रह्माकुमारी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Must Read

ब्रह्माकुमारीज संस्थान के अतिरिक्त महासचिव बीके मृत्युंजय, वरिष्ठ राजयोगी बीके प्रकाश और पीआरओ बीके कोमल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल सदस्यों ने आबूरोड में एयरपोर्ट बनाने की मांग की।

Trending Videos

मुलाकात का यह दौर करीब आधा घंटे तक चला। इस दौरान ब्रह्माकुमारीज संस्थान के प्रतिनिधिमंडल सदस्यों का कहना था कि देश एवं विदेशों में 134 केंद्रों के माध्यम से आध्यात्मिकता का कार्य किया जा रहा है। आबूरोड में संस्थान का अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय है, जहां सालभर विभिन्न प्रकार के आयोजन होते रहते हैं। इनमें सम्मिलित होने के देश एवं विदेश से अनुयायी आते है, लेकिन एयर कनेक्टिविटी नहीं होने अनुयायियों को गुजरात के अहमदाबाद या उदयपुर एयरपोर्ट आना पड़ता है।

ये भी पढ़ें- एनजीटी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी, गहलोत सरकार की नीतियों से हुआ अजमेर का नुकसान: डिप्टी मेयर

आगे का सफर सड़क मार्ग से करना पड़ता है। ऐसे में उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रतिनिधिमंडल सदस्यों का कहना था कि आबूरोड के मानपुर में एयरस्ट्रीप बनी हुई है। इसे एयरपोर्ट में कन्वर्ट करने की आवश्यकता है। इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा जल्द से जल्द एयरपोर्ट बनाने का आश्वासन दिया गया। मुलाकात के दौरान जयपुर की बीके जयंती एवं राजेश असनानी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- लाउडस्पीकर पर अजान विवाद: भजनलाल के मंत्री जोगाराम पटेल का बड़ा बयान, कहा- सरकार कानून लाने से नहीं हिचकेगी

आमजन लंबे समय से कर रहा है एयरपोर्ट की मांग

प्रतिनिधिमंडल सदस्यों का कहना था कि ब्रह्माकुमारी संस्थान के अलावा सिरोही जिले में हिल स्टेशन माउंटआबू एवं समीपवर्ती गुजरात में प्रसिद्ध धार्मिकधाम अंबाजी शक्तिपीठ स्थित है। इसके साथ ही पावापुरी, भैरू तारकधाम, जीरवाला एवं नंदगांव सहित विभिन्न धार्मिक स्थल है। जहां सालभर लोगों की आवाजाही बनी रहती है। एयरपोर्ट बनने से आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को भी बड़ी सुविधा मिल सकेगी तथा पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिल सकेगा। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग आजीविका के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रों में कामकाज कर रहे है। स्थानीय वाशिंदों द्वारा भी इसके लिए लंबे समय से मांग की जा रही है। ऐसे में एयरपोर्ट सुविधा शुरू होने से विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

 

rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -