Last Updated:March 17, 2025, 14:11 ISTSmall-Mid Cap Portfolio Change : शेयर बाजार में जारी गिरावट को देखते हुए म्यूचुअल फंड कंपनियों ने भी अपना पैंतरा बदल दिया है. उन्होंने फरवरी में कई शेयरों को पोर्टफोलियो से बाहर कर दिया तो कुछ को इसमें शामिल …और पढ़ेंम्यूचुअल फंड हाउस ने मिड और स्मॉल कैप का पोर्टफोलियो बदला है. हाइलाइट्सम्यूचुअल फंड्स ने फरवरी में पोर्टफोलियो में बदलाव किए.मिड और स्मॉलकैप में कई नई कंपनियां शामिल की गईं.गिरावट से बचने के लिए 300 शेयरों में हिस्सेदारी घटाई.नई दिल्ली. शेयर बाजार में जारी गिरावट और अस्थिरता की वजह से म्यूचुअल फंड्स को फरवरी में अपने पोर्टफोलियो में महत्वपूर्ण बदलाव करने पड़े. खासकर मिड और स्मॉलकैप श्रेणी में, जहां पिछले कुछ दिनों से बड़ी गिरावट दिखी थी. प्राइम डेटाबेस के एक विश्लेषण से पता चला है कि फंड हाउस ने अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिलाने के लिए कई नई कंपनियों को शामिल किया, जबकि कई कंपनियों को अपने पोर्टफोलियो से बाहर निकाल फेंका है.
आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी में म्यूचुअल फंड्स ने स्मॉलकैप स्पेस में 453 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई, जबकि लगभग 300 शेयरों में हिस्सेदारी घटाई है. मिडकैप यूनिवर्स में 90 से अधिक शेयरों में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी बढ़ी, जबकि लगभग 60 शेयरों में फंड्स ने अपनी हिस्सेदारी कम की है. ऐसा संभावित गिरावट से बचने के लिए किया गया है.
ये भी पढे़ं – NPS में फिर होगा बदलाव! कर्मचारियों को मिलेगी OPS जैसी सुरक्षा, लागू होंगे पुरानी पेंशन वाले नियम
किन शेयरों को शामिल कियाफंड हाउस ने मैक्स हेल्थकेयर, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स, प्रेस्टिज एस्टेट्स, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (एचपीसीएल), पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, इंडसइंड बैंक, कोरमंडल इंटरनेशनल, वोल्टास, मुथूट फाइनेंस, यूनाइटेड ब्रेवरीज, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, देवयानी इंटरनेशनल, जुबिलेंट फूडवर्क्स और तनला प्लेटफॉर्म्स में हिस्सेदारी बढ़ा दी है. डेटाबेस के अनुसार, मिडकैप सेगमेंट में भी म्यूचुअल फंड्स ने फरवरी में लगभग 93 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई. म्यूचुअल फंड्स ने मैक्स हेल्थकेयर में अपनी हिस्सेदारी 12.49% से बढ़ाकर 13.73% कर दी, जिसमें 1,257.64 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी की.
इन कंपनियों के शेयर भी खरीदेमिडकैप फंड के लिए AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में दूसरी सबसे बड़ी बढ़ोतरी देखी गई, जहां हिस्सेदारी 17.76% से बढ़कर 19.89% हो गई और शेयरों की संख्या 13.21 करोड़ से बढ़कर 14.80 करोड़ हो गई. अपोलो हॉस्पिटल्स ने 1,396.55 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी देखी, जिसमें हिस्सेदारी जनवरी में 13.28% से बढ़कर फरवरी में 14.80% हो गई और शेयरों की संख्या 1.90 करोड़ से बढ़कर 2.12 करोड़ हो गई. अन्य लाभार्थियों में प्रेस्टिज एस्टेट्स और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (HPCL) शामिल थे.
इन कंपनियों में घटा दी हिस्सेदारीम्यूचुअल फंड्स ने 57 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी कम की. पर्सिस्टेंट सिस्टम्स में म्यूचुअल फंड्स ने सबसे ज्यादा हिस्सेदारी बेची, जिससे उनकी हिस्सेदारी 21.77% से घटकर 21.50% हो गई और इसका मूल्य 2,696.60 करोड़ रुपये कम हो गया. इंडसइंड बैंक में हिस्सेदारी 28.90% से घटकर 26.81% हो गई. कोरोमंडल इंटरनेशनल में हिस्सेदारी 16.44% से घटकर 15.51% हो गई. वोल्टास में हिस्सेदारी 21.28% से घटकर 19.87% हो गई. अन्य शेयरों में मुथूट फाइनेंस लिमिटेड और यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड शामिल थे, जिनमें बिकवाली हुई है.
किस सेक्टर में ज्यादा बदलावस्मॉल कैप सेक्टर में म्यूचुअल फंड्स ने 453 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी उपभोक्ता विवेकाधीन क्षेत्र में हुई जहां 112 शेयरों में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी गई. इसके बाद हेल्थकेयर (64) और कमोडिटीज (56) का स्थान रहा. क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर में सबसे ज्यादा नेट खरीदारी हुई, जिसकी कीमत 548.91 करोड़ रुपये रही. कंपनी की हिस्सेदारी 43.81% से बढ़कर 46.33% हो गई. दूसरा बड़ा लाभार्थी देवयानी इंटरनेशनल रहा, जिसमें लगभग 358.29 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी हुई. म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 35.08% से बढ़कर 45.39% हो गई. तीसरी सबसे बड़ी खरीदारी एरिस लाइफसाइंसेज में हुई, जहां हिस्सेदारी 9.10% से बढ़कर 10.23% हो गई.
किस सेक्टर में ज्यादा गिरावटस्मॉलकैप वाली कंपनियों के क्षेत्र में म्यूचुअल फंड्स ने लगभग 300 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है. सबसे बड़ी कमी औद्योगिक क्षेत्र में हुई, जहां लगभग 68 शेयरों में हिस्सेदारी बेची गई, जिसके बाद वित्तीय सेवाएं (37) और कमोडिटीज का स्थान रहा. सिटी यूनियन बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई, जहां जनवरी 2025 में हिस्सेदारी 29.33% से घटकर फरवरी में 27.52% हो गई, जिससे होल्डिंग वैल्यू में 761.28 करोड़ रुपये की कमी आई. सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड में भी गिरावट देखी गई, जहां म्यूचुअल फंड्स ने जनवरी में 8.60% हिस्सेदारी से फरवरी में 7.74% हिस्सेदारी कर दी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 17, 2025, 14:11 ISThomebusinessबाजार में गिरावट देख फंड हाउस ने बदला मिड और स्मॉल कैप का रास्ता
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News