सुनीता विलियम्स के धरती पर उतरते ही सबसे पहले क्‍या होगा? कहां जाएंगी और क‍िससे मिलेंगी

Must Read

Last Updated:March 18, 2025, 23:55 IST

Sunita Williams Return: सुनीता विल‍ियम्‍स धरती पर बस उतरने ही वाली हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है क‍ि उनके उतरने के बाद क्‍या प्र‍क्रिया होगी. नासा ने इसके बारे में डिटेल जानकारी शेयर की है.

सुनीता विल‍ियम्‍स अपने साथ‍ियों के साथ धरती पर उतर रही हैं. (Photo-NASA)

भारत की बेटी सुनीता विल‍ियम्‍स और बुच विल्मोर नौ महीने तक स्‍पेस में बिताने के बाद धरती पर लौट रहे हैं. उनकी सकुशल वापसी के ल‍िए पूरी दुन‍िया में प्रार्थनाएं हो रही हैं. भारत में भी गुजरात में उनके गांव में जश्न का माहौल है. लेकिन एक सवाल आपके भी मन में होगा क‍ि स्‍पेस में 17 घंटे की यात्रा करके जब सुनीता विल‍ियम्‍स धरती पर आएंगी तो सबसे पहले क्‍या होगा? कहां जाएंगी, क‍िससे मुलाकात करेंगी? इन सवालों के जवाब नासा ने खुद ही द‍िए हैं.

कहां देखें लाइव
नासा के मुताबिक- सुनीता विल‍ियम्‍स, बुच विल्मोर और निक हेग भारतीय समयानुसार सुबह 3:27 बजे धरती पर लौटेंगे. उनकी लैंडिंग फ्लोरिडा के तट के पास अटलांटिक महासागर में ‘स्प्लैशडाउन’ के माध्यम से होगी. नासा उनकी वापसी की लाइव कवरेज कर रहा है. इसे आप यहां देख सकते हैं. उनकी धरती पर वापसी में कई चीजें बेहद अहम रहने वाली हैं. जैसे स्‍पेसक्रॉफ्ट रेड‍िनेस, रिकवरी टीम की रेड‍िनेस, मौसम, समुद्र की स्‍थि‍त‍ि. नासा और स्पेसएक्स क्रू-9 मिलकर इसकी पुष्‍ट‍ि करेंगे.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -