Last Updated:March 18, 2025, 14:44 ISTIndusInd Bank News: ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने इंडसइंड बैंक की रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है. एजेंसी ने कहा कि इस गड़बड़ी से कुछ मामलों में बैंकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.हाइलाइट्सइंडसइंड बैंक में 1600 करोड़ की गड़बड़ी से शेयरों में गिरावट आई थी.मूडीज ने इंडसइंड बैंक की रेटिंग को डाउनग्रेड किया.RBI ने भरोसा दिलाया कि इंडसइंड बैंक की वित्तीय स्थिति स्थिर है.मुंबई. इंडसइंड बैंक में सामने आई 1600 करोड़ रुपये की आर्थिक गड़बड़ी के बाद शेयरों में तगड़ी गिरावट देखी गई. इस घटना के बाद बैंक के भविष्य पर सवालिया निशान उठाए जाने लगे, लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि बैंक की वित्तीय स्थिति संतोषजनक है और यह पर्याप्त पूंजीकरण बनाए हुए है. आरबीआई ने यह भी कहा कि इंडसइंड बैंक में जमाकर्ताओं का पैसा पूरी तरह सेफ है. हालांकि, आरबीआई के इस स्पष्टीकरण के बाद भी ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने इंडसइंड बैंक के शेयरों को डाउनग्रेड कर दिया है.
मूडीज रेटिंग्स ने इंडसइंड बैंक की रेटिंग की पुष्टि की और इसके बेसलाइन क्रेडिट असेसमेंट (BCA) को डाउनग्रेड करने के लिए समीक्षा पर रखा. एजेंसी ने यह रुख इंडसइंड बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में विसंगतियां (discrepancies) के चलते लिया.
हालांकि, मूडीज का इंडसइंड बैंक की लॉन्ग टर्म रेटिंग पर नजरिया स्थिर बना हुआ है. फिलहाल, लॉन्ग टर्म फॉरेन करेंसी और लोकल करेंसी बैंक डिपॉजिट के लिए रेटिंग “BA1” पर है. एक बयान में रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इंडसइंड बैंक की बीसीए रेटिंग को डाउनग्रेड करने के बाद उसकी समीक्षा का फैसला, बैंक डेरिवेटिव ट्रांजेक्शन में गड़बड़ी सामने आने के बाद लिया गया है.
मूडजी ने कहा कि इन डेरिवेटिव लेनदेन के प्रभाव, रिटेल अनसिक्योर्ड लोन को लेकर चल रहे तनाव के साथ, बैंक के मुनाफे, पूंजी और वित्तपोषण को प्रभावित कर सकता है, जिससे संभावित रूप से बीसीए की रेटिंग में गिरावट आ सकती है.
बता दें कि आरबीआई ने कह चुका है, “इस समय इंडसइंड बैंक के जमाकर्ताओं को अटकलों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है. बैंक की वित्तीय स्थिति स्थिर बनी हुई है और रिजर्व बैंक इस पर कड़ी निगरानी रख रहा है.” RBI ने इस स्पष्टीकरण को अपनी वेबसाइट पर भी डाला है ताकि लोगों के मन से बैंक को लेकर सारी शंकाएं दूर हो जाएं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 18, 2025, 14:28 ISThomebusinessइंडसइंड बैंक के ग्राहक-शेयरधारक ध्यान से सुनें, कितनी महंगी पड़ेगी ये गड़बड़ी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News