पेट्रोल-डीजल मिलेगा सस्ता! इस क्रेडिट कार्ड से ₹1000 के तेल भरवाने पर बचेंगे ₹85, क्या इसे अप्लाई करना चाहिए

Must Read

Last Updated:March 18, 2025, 18:31 ISTIndianOil RBL Bank XTRA Credit Card: इंडियनऑयल आरबीएल बैंक एक्स्ट्रा क्रेडिट कार्ड, इंडियन ऑयल फ्यूल स्टेशनों पर तेल भरवाने पर 8.5 फीसदी का अच्छा वैल्यूबैक ऑफर करता है. जो लोग इंडियनऑयल के पंप पर तेल भरवाने में…और पढ़ेंइस कार्ड से पेट्रोल-डीजल मिलेगा सस्ता
हाइलाइट्सइंडियनऑयल आरबीएल बैंक एक्स्ट्रा क्रेडिट कार्ड से 8.5% तक बचत.1000 रुपये के पेट्रोल-डीजल की खरीद पर 85 रुपये की बचत.इस कार्ड के जरिए सालाना 250 लीटर फ्री पेट्रोल हासिल करने का मौका.नई दिल्ली. कई लोगों के लिए पेट्रोल-डीजल जैसे खर्च उनके मंथली स्पेंड का एक अहम हिस्सा होते हैं. हालांकि, ज्यादातर क्रेडिट कार्ड फ्यूल ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं देते. कई क्रेडिट कार्ड फ्यूल ट्रांजैक्शन पर 1% सरचार्ज लगाते हैं. हालांकि, फ्यूल क्रेडिट कार्ड से तेल भरवाने पर आपको बड़ी बचत होती है. ऐसा ही एक कार्ड है- इंडियनऑयल आरबीएल बैंक एक्सट्रा क्रेडिट कार्ड (IndianOil RBL Bank XTRA Credit Card). इस कार्ड के जरिए आप हर पेट्रोल-डीजल की खरीद पर 8.5 फीसदी बचा सकते हैं यानी आपको प्रति हजार रुपये की फ्यूल खरीद पर 85 रुपये बचाने का मौका दे रहा है.

IndianOil RBL Bank XTRA Credit Card एक को-ब्रांडेड फ्यूल क्रेडिट कार्ड है. प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक (RBL Bank) ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) साथ मिलकर इस को-ब्रांडेड रुपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड को बीते साल लॉन्च किया था. यह कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स ऑफर करता है. अगर आप मंथली 45,000 रुपये या सालाना 5.4 लाख रुपये खर्च करते हैं तो सालाना 250 लीटर फ्री पेट्रोल हासिल कर सकते हैं. इंडियन ऑयल के पंप पर इस कार्ड को यूज करने 8.5% का वैल्यूबैक हासिल होता है.

कार्ड के फीचर्स

इंडियन ऑयल पंप पर किए गए हर 100 रुपये खर्च पर 15 फ्यूल प्वाइंट्स (रिवार्ड रेट- 7.5 फीसदी) कमाने का मौका. इस कैटेगरी में महीने में अधिकतम 2000 फ्यूल प्वाइंट्स की सीमा.

अन्य सभी कैटेगरी में किए गए खर्च पर 2 फ्यूल प्वाइंट्स (रिवार्ड रेट- 1 फीसदी) कमाने का मौका.

माइलस्टोन बेनिफिट के रूप में 75,000 रुपये के तिमाही खर्च पर 1000 फ्यूल प्वाइंट्स कमा सकते हैं

पेट्रोल पंपों पर 500 रुपये से लेकर 4,000 रुपये फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 100 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ हो सकता है.

यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.

आरबीएल बैंक एक्सट्रा क्रेडिट कार्ड के चार्जेज

आरबीएल बैंक एक्सट्रा क्रेडिट कार्ड की मेंबरशिप फी 1,500 रुपये है.

हालांकि एक साल में 2.75 लाख रुपये स्पेंड करने पर एनुअल फी माफ कर दी जाएगी.

हर 100 रुपये खर्च पर 8.5 रुपये की बचतइंडियन ऑयल के पर खर्च किए गए हर 100 रुपये पर 15 फ्यूल पॉइंट्स मिलते हैं. ये 15 फ्यूल पॉइंट्स 7.5 रुपये के बराबर फ्यूल खरीद सकते हैं, जिससे 7.5 फीसदी का फायदा होता है. जब 7.5 फीसदी फायदा में 1 फीसदी फ्यूल सरचार्ज छूट जोड़ दी जाती है, तो कुल 8.5 फीसदी का फायदा मिलता है. जो लोग इंडियनऑयल के पंप पर तेल भरवाने में ज्यादा खर्च करते हैं, वे इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 18, 2025, 18:26 ISThomebusinessपेट्रोल-डीजल मिलेगा सस्ता! इस कार्ड से ₹1000 के तेल भरवाने पर बचेंगे ₹85

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -