SRH Playing 11 IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में अब सिर्फ चार दिन बाकी हैं. टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को खेलेगी. SRH की भिड़ंत अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स से होगी.
आईपीएल 2025 में भी सनराइजर्स की टीम काफी मजूबत दिख रही हैं. फैंस इस टीम को तबाही कह रहे हैं. पिछले सीजन यह टीम फाइनल में केकेआर से हार गई थी, लेकिन इस बार की टीम पिछले साल से भी खूंखार दिख रही है. हैदराबाद की टीम में कई मैच विनर और टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं.
प्लेइंग इलेवन की बात करें तो दो भाई और दोनों तहाबी, यानी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ओपनिंग करेंगे. तीन नंबर पर ईशान किशन का खेलना तय है. इस तरह टॉप ऑर्डर में तीनों टी20 के माहिर खिलाड़ी हैं. इसके बाद चार नंबर पर युवा नितीश कुमार रेड्डी और पांच नंबर पर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन खेलेंगे. ये दोनों किसी भी बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
इसके बाद छह नंबर पर अभिनव मनोहर खेल सकते हैं. अभिनव भारतीय घरेलू क्रिकेट के तूफानी बल्लेबाज हैं. सात नंबर पर वियाम मुल्डर को मौका मिल सकता है. मुल्डर गेंदबाजी और बल्लेबाजों दोनों से टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.
गेंदबाजी की बात करें तो पेस अटैक काफी घातक है. कप्तान पैट कमिंस के साथ मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल हैं. तीनों किसी भी बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़ सकते हैं. स्पिनर में राहुल चाहर हैं. साथ में एडम जम्पा का विकल्प भी मौजूद है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी और राहुल चाहर.
इम्पैक्ट प्लेयर- जयदेव उनादकट
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News