इन दिनों हर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का बोलबाला है. इसके कारण कई काम आसान हो रहे हैं और चीजें तेजी से बदल रही हैं. जानकारों का कहना है कि यह अभी शुरुआत भर है और आने वाले सालों में इसमें कई कमाल दिख सकते हैं. हाल ही में गूगल डीपमाइंड के सीईओ ने कहा है कि अगले 5-10 सालों में इंसानों के बराबर या इंसानों से स्मार्ट AI दुनिया के सामने होगी और यह इंसानों की तरह हर टास्क करने लगेगी.
आर्टिफिशियल जनरल इंटेलीजेंस की बढ़ेगी दुनिया- हसाबिस
गूगल डीपमाइंड के सीईओ डेमिस हसाबिस के मुताबिक, ऐसी AI अब थोड़े ही वक्त की बात है, जो हर टास्क में इंसानों की बराबरी कर सके. अगले 5-10 सालों में इंसानों से स्मार्ट AI आना शुरू हो जाएगी. आज के सिस्टम कई चीजें नहीं कर सकते, लेकिन आने वाले समय में इनमें सारी कैपेबिलिटीज आ जाएंगी और दुनिया आर्टिफिशियल जनरल इंटेलीजेंस (AGI) की तरफ जाना शुरू कर देगी. उन्होंने कहा कि AGI ऐसा सिस्टम होता है, जिसमें इंसानों की तरह कई जटिल क्षमताएं होती हैं. इसे बनाने में सबसे बड़ी चुनौती मौजूदा AI सिस्टम्स को रियल वर्ल्ड का कॉन्टेक्स्ट समझाना है. यह काम होने पर AGI को आसानी से तैयार किया जा सकता है.
कई और लोग भी जता चुके ऐसी उम्मीद
AGI की बात करने वाले हसाबिस अकेले नहीं हैं. पिछले साल चीनी टेक दिग्गज बायडू के सीईओ ने भी कहा था कि AGI को आने में 10 साल लग सकते हैं. हालांकि, AI स्टार्टअप एंथ्रोपिक के सीईओ डेरियो एमोडेई ने कहा था कि अगले 2-3 सालों में हर काम को इंसान से बेहतर करने वाली AI आ जाएगी. उनके अलावा टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का मानना है कि AGI 2026 तक उपलब्ध हो जाएगी, वहीं OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन का कहना है कि AGI के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
कंटेट क्रिएटर्स की होने वाली है मौज! सरकार देगी पैसा, बनाया गया अरबों का फंड
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News