Last Updated:March 18, 2025, 11:40 ISTGold Historical Price Behavior: गोल्ड के भाव रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचने के बाद कुछ निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या अब सोने में मुनाफावसूली करनी चाहिए? इस पर एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय है.फाइल फोटोहाइलाइट्ससोने का भाव 90000 के करीब पहुंचा.विशेषज्ञों के अनुसार सोने में मुनाफावसूली का समय आ गया है.सोने की कीमतों में गिरावट की संभावना है.Gold Historical Price Behavior: सोने की कीमतों में लगातार उछाल से इस कीमती धातु का भाव रिकार्ड स्तरों पर पहुंच गया है, और 90000 के आसपास कारोबार कर रहा है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, सोना (999 शुद्धता) 17 मार्च 2025 को लगभग 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था. ऐसे में कुछ निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या अब गोल्ड में मुनाफावसूली करनी चाहिए? इस पर एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय है. वहीं, सोना निकट अवधि और लंबी अवधि के निवेश के नजरिये से शेयर मार्केट पर बढ़त बनाए हुए है.
अब नहीं भागेगा गोल्ड का भाव
सोने में मुनाफावसूली को लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि गोल्ड की चाल में यह बेहतर प्रदर्शन जल्द ही खत्म हो सकता है. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, क्वांटम एएमसी के सीआईओ चिराग मेहता का मानना है कि “वर्तमान में चल रही कई डिप्लोमेटिक डायलॉग से ज्यादा स्थिर अंतरराष्ट्रीय माहौल बन सकता है. इसके अलावा, महंगाई भी काबू में आ रही है.” वेंचुरा सिक्योरिटीज ने एक नोट में बताया कि मजबूत डॉलर और अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की कम संभावना भी सोने की कीमतों पर अंकुश लगाएगी.
विशेषज्ञ यह भी बताते हैं कि सोने का निकट-अवधि रिस्क-रिवॉर्ड ज्यादा फेवरेबल नहीं है. उधर, सोने के पिछले प्राइस बिहेवियर को देखा जाए, तो यह ओवरबॉट लग रहा है. उदाहरण के लिए, 1970 के दशक से सोने की कीमतों के विश्लेषण से पता चलता है कि सोने की कीमत और उसके 200 डे मूविंग एवरेज के बीच मौजूदा डाइवर्जेंनस असामान्य रूप से बड़ा है. इस पैटर्न ने हमेशा सोने की कीमतों में लंबे समय तक कमजोरी की शुरुआत का संकेत दिया है, वह भी शानदार तेजी के बाद.
हर बार जब सोने में बहुत ज़्यादा बढ़त देखने को मिली, तो कई बार खराब प्रदर्शन की अवधि भी देखने को मिली है. फंड्सइंडिया के आंकड़ों के अनुसार, 1980 के बाद से सोने में तीन मौकों पर 30% से ज़्यादा की गिरावट आई है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी मार्केट एक्सपर्ट्स की राय पर आधारित है. चूंकि, गोल्ड में निवेश, कमोडिटी मार्केट के जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 18, 2025, 11:40 ISThomebusiness90000 के करीब पहुंचा गोल्ड का भाव, और खरीदें या करें गिरावट का इंतजार?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News