Last Updated:March 18, 2025, 11:41 IST
Raisina Dialogue 2025: तुलसी गबार्ड ने रायसीना डायलॉग 2025 में कहा कि पीएम मोदी भी राष्ट्रपति ट्रंप की तरह शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका फर्स्ट का मतलब अमेरिका अकेला नहीं है.
तुलसी गबार्ड ने कहा पीएम मोदी और ट्रंप शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं
Raisina Dialogue 2025: अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत दौरे पर आईं तुलसी गबार्ड ने नई दिल्ली में आयोजित रायसीना डायलॉग 2025 कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ही तरह पीएम मोदी भी शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं.
तुलसी गबार्ड ने कहा कि अमेरिका फर्स्ट का मतलब सही मतलब भी समझाया. नई दिल्ली में चल रहे रायसीना डायलॉग 2025 में मंगलवार को मुख्य भाषण देते हुए तुलसी गबार्ड ने स्पष्ट किया कि ‘अमेरिका फर्स्ट’ का मतलब अमेरिका अकेले नहीं है.’ उन्होंने बताया कि कैसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नजरिए को अक्सर गलत समझा जाता है.
तुलसी गबार्ड ने कहा, ‘यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि हमारे राष्ट्रपति अमेरिका फर्स्ट का आह्वान कर रहे हैं तो वो अलगाववादी हैं. यह आरोप एक गहरी गलतफहमी या गलत धारणा को दर्शाता है कि दूसरे देशों के साथ जुड़ने का एकमात्र तरीका संघर्ष है. वो एक शांतिदूत और एकजुट करने वाले नेता के रूप में अपनी विरासत चाहते हैं.’
Delhi,Delhi,Delhi
March 18, 2025, 11:35 IST
PM मोदी भी ट्रंप की तरह शांति के लिए प्रतिबद्ध, रायसीना डॉयलॉग में बोलीं तुलसी
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News