दो राज्‍यों की राजधानियों को जोड़ेगा यह एक्‍वप्रेसवे, तीन स्‍टेट को होगा फायदा

Must Read

Last Updated:March 18, 2025, 11:28 ISTबेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे जून 2026 तक पूरा होगा, जिससे यात्रा समय 6-7 घंटे से घटकर 2-3 घंटे हो जाएगा. 258 किमी लंबा यह एक्सप्रेसवे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से गुजरेगा.बेंगलुरु-चेन्‍नई एक्‍सप्रेसवे को को एक ग्रीनफील्ड परियोजना के रूप में विकसित किया जा रहा है. हाइलाइट्सबेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे 2026 तक पूरा होगा.यात्रा समय 6-7 घंटे से घटकर 2-3 घंटे हो जाएगा.258 किमी लंबा एक्सप्रेसवे तीन राज्यों से गुजरेगा.नई दिल्‍ली. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से जोड़ने वाला बेंगलुरु-चेन्‍नई एक्‍सप्रेसवे का निर्माण जून, 2026 तक ही पूरा होगा. 258 किलोमीटर लंबा, चार लेन वाला यह एक्सप्रेसवे तीन राज्यों – कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से होकर गुजरेगा. इसके बनने के बाद बेंगलुरु और चेन्‍नई के बीच की दूरी तय करने में केवल 2 से 3 घंटे ही लगेंगे. वर्तमान में यह सफर पूरा करने में 6-7 घंटे लगते हैं. बेंगलुरु-चेन्‍नई एक्‍सप्रेसवे चार लेन का है और इस भविष्‍य में आठ लेन तक बढाया जा सकता है. इस एक्‍सप्रेसवे का कर्नाटक खंड बनकर तैयार हो चुका है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने शुरुआत में इसे अगस्त 2025 तक पूरा करने की योजना बनाई थी, लेकिन निर्माण में देरी के कारण अब इसकी समय सीमा को बढ़ा दिया गया है.

एक्सप्रेसवे का कर्नाटक वाला हिस्सा दिसंबर 2024 में पूरा हो गया था और अनौपचारिक रूप से जनता के लिए खोल दिया गया. हालांकि, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से गुजरने वाले हिस्सों का निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है. राज्यसभा सांसद लहर सिंह सिरोया के एक सवाल के जवाब में, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा कि एक्सप्रेसवे के बाकी हिस्सों का निर्माण जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

17,000 करोड़ रुपये लागतबेंगलुरु-चेन्‍नई एक्‍सप्रेसवे को को एक ग्रीनफील्ड परियोजना के रूप में विकसित किया जा रहा है.  इस परियोजना पर 17,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. चूंकि यह एक ग्रीनफील्ड परियोजना है, इसलिए भूमि अधिग्रहण में कोई बड़ी चुनौती नहीं आई, क्योंकि यह सड़क मुख्य रूप से खुले क्षेत्रों से होकर गुजरती है. हालांकि, एक्सप्रेसवे के रास्ते में आने वाले विद्युत टावरों को स्थानांतरित करने में अतिरिक्त समय और राजस्व विभाग से अनुमोदन की आवश्यकता पड़ी.

बेंगलुरु-चेन्‍नई एक्‍सप्रेसवे रूटबेंगलुरु-चेन्‍नई एक्‍सप्रेसवे एक्सप्रेसवे बेंगलुरु के पास होसकोटे से शुरू होकर चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर तक जाता है. यह कर्नाटक में मलूर, बंगारपेट, आंध्र प्रदेश में पलमनेर, चित्तूर और तमिलनाडु में रानीपेट जैसे क्षेत्रों से होकर गुजरता है. वर्तमान में बेंगलुरु और चेन्नई के बीच की दूरी लगभग 340-350 किलोमीटर है और यात्रा में 6-7 घंटे लगते हैं. इस एक्सप्रेसवे के पूरा होने पर दूरी 258 किलोमीटर तक कम हो जाएगी और यात्रा का समय घटकर 2-3 घंटे रह जाएगा.

बेंगलुरु-चेन्‍नई एक्‍सप्रेसवे पर वाहनों की गति 120 किमी/घंटा है, जिससे तेज और सुरक्षित यात्रा संभव होगी. कर्नाटक में 71 किलोमीटर का हिस्सा दिसंबर 2024 में खुल गया. यह एक्सप्रेसवे चेन्नई-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे को बढ़ावा देगा जिससे विनिर्माण, व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.यह दक्षिण भारत के पहले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के रूप में दो प्रमुख महानगरों को जोड़ेगा  जिससे परिवहन और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 18, 2025, 11:28 ISThomebusinessदो राज्‍यों की राजधानियों को जोड़ेगा यह एक्‍वप्रेसवे, तीन स्‍टेट को होगा फायदा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -