फैंस से कुछ दिनों की दूरी बनी अफवाह की वजह
73 साल के ममूटी पिछले कुछ दिनों से फैंस से दूर क्या हुए अफवाहों ने उन्हें कैंसर का पेसेंट घोषित कर दिया। लेकिन, जोर पकड़ते अफवाहों के बीच ममूटी की टीम ने बयान जारी करते हुए इसपर फुलस्टॉप लगा दिया है। बयान में टीम ने बताया है कि ममूटी अभी छुट्टी पर हैं और रमजान का उपवास रख रहे हैं।
खबर निकली झूठी, बयान से अस्पष्ट हुआ मामला
ममूटी की पीआर टीम ने बताया कि एक्टर की कैंसर की खबर पूरी तरह से झूठी है। इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है।वह छुट्टी पर हैं और रमजान का उपवास रख रहे हैं। इसी वजह से वह अपने शूटिंग शेड्यूल से ब्रेक पर हैं। ब्रेक के बाद ममूटी मोहनलाल के साथ महेश नारायणन की फिल्म की शूटिंग पर वापस लौट जाएंगे।’
Swara Bhaskar ने बेटी राबिया संग खेली होली, पति Fahad पर ट्रोलर्स और एक्ट्रेस के बीच कमेंट वॉर, अखाड़ा बना सोशल मीडिया
स्टारकास्ट से भरी पड़ी है फिल्म
मोहनलाल अभिनीत महेश नारायण और ममूटी की फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल श्रलंका में स्टार्ट हो चुकी है। मल्टी-स्टारर फिल्म मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े एक्टर ममूटी और मोहनलाल को सालों बाद एक साथ ला रही है।
बजूका का जारी हुआ कातिल पोस्टर, फैंस बोले- OMG
ममूटी ने अणि अपकमिंग फिल्म बजूका का नया पोस्टर जारी किया है। साल 2023 में घोषित इस फिल्म का के शूटिंग और डायरेक्शन में कई बार देरी हुई। यह फील 10 अप्रैल 2025 को थियेटर्स में रिलीज होगी। बजूका एक्शन थ्रिलर मूवी है। इसको दीनो डेनिस ने डायरेक्ट किया है और गौतम वासुदेव मेनन के साथ बाबू एंटनी, ईश्वर्या मेनन, नीता पिल्लई, गायत्री अय्यर और कई अन्य एक्टर्स भी मुख्य भूमिका में हैं।

Varun Dhawan और Janhvi Kapoor की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की रिलीज़ डेट बढ़ी, अब इस दिन होगी रिलीज
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News