सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र में होली की छुट्टी पर घर आए एक CRPF जवान द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जवान ने अपने नए मकान में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। घटना का पता उस समय चला जब उसका छोटा भाई उसे देखने घर पहुंचा।
दरवाजा अंदर से था बंद
मृतक जवान की पहचान प्रहलाद राय वर्मा (45) निवासी नांगल-भीम के रूप में हुई है। वह सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे और वर्तमान में अजमेर में अपनी ड्यूटी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, शनिवार को वह श्रीमाधोपुर स्थित अपने नए मकान में गए थे, लेकिन घर नहीं लौटे। रविवार सुबह जब उनके छोटे भाई लोकेश ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की, तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला।
कई बार आवाज लगाने के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद लोकेश अपने गांव नांगल-भीम वापस गया और घर की दूसरी चाबी लेकर दोपहर 2 बजे श्रीमाधोपुर पहुंचा। जब दरवाजा खोला गया तो प्रहलाद राय वर्मा का शव फंदे से लटका मिला।
ये भी पढ़ें: उदयपुर-नाथद्वारा हाईवे पर हादसा, बस पलटने से 25 यात्री हुए घायल; मौके से ड्राइवर फरार
पुलिस को दी सूचना, शव मॉर्च्युरी में रखा
घटना की सूचना तुरंत परिजनों और पुलिस को दी गई। श्रीमाधोपुर थाना पुलिस दोपहर 3 बजे मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर श्रीमाधोपुर सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
2001 में हुई थी भर्ती, परिवार में है पत्नी व चार बच्चे
परिजनों के अनुसार, प्रहलाद राय वर्मा ने साल 2001 में सीआरपीएफ जॉइन किया था। वह छह भाइयों में सबसे बड़े थे और वर्तमान में अजमेर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे थे। प्रहलाद राय वर्मा की शादी साल 2002 में पटवारी का बास निवासी सुशीला से हुई थी। उनके तीन बेटियां पुष्पा (17), रेशमा (13), ज्योति (10) और एक बेटा ऋषभ (7) है।
फिलहाल, परिजनों ने पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।