Last Updated:March 17, 2025, 08:19 IST
US Tornado: अमेरिका में भीषण तूफान, धूल भरी आंधी और जंगलों में आग से 39 लोगों की मौत हुई. मिसौरी, मिसिसिपी और अलबामा सहित कई राज्यों में तबाही मची. तेज हवाओं और बाढ़ से सैकड़ों लोग विस्थापित हुए.
अमेरिका में आए तूफान से मची तबाही. (AP)
हाइलाइट्स
- अमेरिका में भीषण तूफान से 39 लोगों की मौत
- मिसौरी, मिसिसिपी और अलबामा में भारी तबाही
- तेज हवाओं और बाढ़ से सैकड़ों लोग विस्थापित
वॉशिंगटन: अमेरिका में इस सप्ताह भीषण तूफान देखा गया है. धूल भरी आंधी और जंगलों में आग देखी गई, जिस कारण 39 लोगों की मौत हो गई. इस विनाशकारी मौसम ने अमेरिका के कई राज्यों को प्रभावित किया. मिसिसिपी के टायलरटाउन की रहने वाली हैली हार्ट और उनके मंगेतर स्टीव रोमेरो का घर तूफान में पूरी तरह तहस-नहस हो गया. वह अपने तीन हस्की कुत्तों के साथ कार में छिप गईं. रोमेरो ने कहा कि जब कार पलटी और खिड़कियां टूट गईं, और फिर कार वापस अपने पहियों पर खड़ी हो गई. उन्होंने पास में मदद के लिए चिल्लाते लोगों की आवाजें सुनीं. रोमेरो ने कहा, ‘यह एक बुरा सपना है जो सच हो गया.’

अमेरिका में आए तूफान से तबाही. (AP)
हार्ट के दादा-दादी पास में ही अपने नष्ट हो चुके घर के मलबे से बाहर निकले. उनके घर की छत पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई. हार्ट की दादी डोना ब्लैंसेट ने कहा, ‘सबकुछ हम पर गिर रहा था. मैं केवल भगवान से हमें बचाने की प्रार्थना कर रही थी.’ उन्हें कुछ खरोंच आईं, लेकिन वह बच गए. नेशनल वेदर सर्विस ने कहा कि ज्यादातर तूफान की चेतावनियां खत्म हो गई हैं, लेकिन कैरोलीनास, पूर्वी जॉर्जिया और उत्तरी फ्लोरिडा में रविवार शाम तक खतरनाक हवाओं की संभावना बनी हुई है. मौसम एक्सपर्ट्स ने सबसे खतरनाक स्थितियों की चेतावनी दी थी जो घातक साबित हुईं.
एक्सपर्ट्स ने दी थी चेतावनी
शुक्रवार को शुरू हुए इस भीषण तूफान को मौसम विशेषज्ञों ने असामान्य ‘उच्च जोखिम’ का दर्जा दिया. हालांकि उनका मानना है कि मार्च में ऐसे खतरनाक मौसम देखना असामान्य नहीं है. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया नेटवर्क पर कहा कि उनका प्रशासन प्रभावित समुदायों की सहायता के लिए तैयार है. रविवार को उन्होंने पोस्ट लिखा, ‘कृपया मेरे और मेलानिया के साथ इन भयानक तूफानों से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें.’ केंद्रीय अलबामा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक 82 वर्षीय महिला भी शामिल है.

तूफान के दौरान रेसक्यू ऑपरेशन चलाया गया. (Reuters)
मिसौरी में 12 लोगों की मौत
अलबामा के ट्रॉय में पार्क अधिकारियों ने कहा कि एक मनोरंजन केंद्र में कई निवासियों ने शरण ली थी. रात के तूफानों से हुए नुकसान के कारण उसे बंद करना पड़ा. कोई घायल नहीं हुआ. पार्क विभाग ने एक बयान में कहा, ‘मनोरंजन केंद्र में 200 से ज्यादा लोगों ने तूफान से बचने के लिए शरण ली थी. हम आभारी हैं कि भगवान ने हम सभी की रक्षा की.’ मिसौरी निवासी डकोटा हेंडरसन ने कहा कि उन्होंने और अन्य लोगों ने शुक्रवार रात अपने चाची के घर के बचे हुए हिस्से के बाहर मलबे में पांच शव पाए. अधिकारियों ने कहा कि बिखरे हुए तूफानों ने राज्य में कम से कम 12 लोगों की जान ले ली.

लोगन काउंटी में आग से मची तबाही. (AP)
मिसौरी के बटलर काउंटी के कोरोनर जिम एकर्स ने उस घर का वर्णन किया जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि वहां बस एक मलबे का मैदान था. मिसिसिपी में, गवर्नर टेट रीव्स ने घोषणा की कि तीन काउंटियों में तूफानों के कारण छह लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग विस्थापित हो गए. राज्य के उत्तरी हिस्से में, सड़कों पर बाढ़ आ गई और कुछ लोग बाढ़ के पानी में फंस गए. इनमें से एक मौत कोविंगटन काउंटी में हुई, जहां सेमिनरी निवासी ट्रेसी लैडनर ने कहा कि उन्होंने शनिवार को घर जाते समय देखा कि तूफान पेड़ और बिजली की लाइनें गिरा रहा है. कंसास हाईवे पर धूल भरी आंधी से कम से कम 50 वाहनों की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई.
आग की घटनाएं भी देखी गईं
तेज हवाओं से चलने वाली जंगल की आग ने टेक्सास और ओक्लाहोमा में व्यापक नुकसान पहुंचाया. अधिकारियों ने रविवार को चेतावनी दी कि दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में अगले सप्ताह फिर से आग के खतरे का सामना करना पड़ेगा. गवर्नर केविन स्टिट ने कहा कि ओक्लाहोमा में 130 से अधिक आग की घटनाएं दर्ज की गईं और लगभग 300 घरों को नुकसान पहुंचा या नष्ट हो गए. ओक्लाहोमा के फायर चीफ टेरी एस्सरी ने कहा जब हवा 112 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रही हो, तो आग से लड़ने के लिए किसी के पास पर्याप्त संसाधन नहीं होते.’
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 17, 2025, 08:17 IST
सुपर पावर अमेरिका को तूफान ने दिखाया रौद्र रूप, ताश के पत्तों की तरह ढह गए घर
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News