AirPods और Earbuds के बीच क्या है फर्क, दोनों में कौन सा ज्याद बेहतर? यहां जानें हर डिटेल

Must Read

AirPods Vs Earbuds: आज के समय में सभी लोग एयरपॉड्स और ईयबड्स के बारे में जानते हैं, लेकिन इन दोनों के बीच का अंतर काफी कम लोगों को पता है. दरअसल,  एयरपॉड्स और ईयरबड्स सुनने में तो एक जैसे ही लगते हैं, लेकिन इन दोनों में बहुत बड़ा अंतर है. ईयरपॉड्स वायर्ड ईयरफोन होते हैं, जिनमें वायर पर रिमोट और माइक्रोफोन मॉड्यूल होता है. इसमें गाने के वॉल्यूम, प्ले, पॉज और फोन कॉल आदि को कंट्रोल किया जाता है, जबकि एयरपॉड अलग होते हैं. 
एयरपॉड्स एप्पल कंपनी की ओर से पेश किए गए वायरलेस इयरफोन हैं, जो कि चार्जिंग केस में आते हैं. यह एक पोर्टेबल चार्जर के रूप में कार्य करता है, जिसमें 24 घंटे गाने सुने जा सकते हैं. ईयरपॉड्स में जब हम किसी डिवाइस को कनेक्ट करते हैं तो इसके लिए 3.5 मिलीमीटर हेड फोन्स जैक या लाइटनिंग जैक की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा एयरपॉड्स में डिवाइस से कनेक्ट होने के लिए ब्लूटूथ  सुविधा की जरूरत पड़ती है. 
Earbuds और Airpods के बीच ये है बड़ा अंतर
एक बड़ा अंतर यह है कि ईयरबड्स एयरपॉड्स की तुलना में काफी सस्ते होते हैं, जबकि एयरपॉड्स काफी एक्सपेंसिव होते हैं. ईयरबड्स को कभी भी चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है, जबकि एयरपॉड्स के साथ ऐसा नहीं है. ईयरबड्स और एयरपॉड्स में साउंड क्वालिटी का भी बड़ा अंतर है. एयरपॉड्स ईयरबड्स की तुलना में अच्छा बेस रिस्पांस देता है. इसके साथ ही दोनों के डिजाइन और कंफर्ट में भी डिफरेंस है. ईयरबड्स में आपको एक वायर मिलेगा, जबकि एयरपॉड्स में आपको वायरलेस एक्सपीरियंस मिलता है. 
एयरपॉड्स में मिलते हैं कई काम के फीचर्स
एयरपॉड्स में ईयरबड़्स की तुलना में कई बड़े फीचर्स मिलते हैं. सिरी इंटीग्रेशन से लेकर एक्टिव नॉयस कैंसेलेशन तक इसमें कई सुविधाएं मिलती हैं, जबकि ईयरबड्स में ऐसा नहीं होता है. इसके अलावा आपका कंफर्ट क्या है, आप इस लिहाज से भी दोनों के बीच अंतर कर सकते हैं.

“कोई कुछ भी कर ले…”, AI को लेकर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- भारत के बिना यह टेक्नोलॉजी अधूरी

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -