Salaar Re Release Advance Booking Collection: प्रभास की 2023 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सालार’ एक बार फिर पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. अब ये फिल्म फिर से रिलीज होने जा रही है. री-रिलीज के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है जिसमें फिल्म शानदार बिजनेस कर रही है.
‘सालार’ 21 मार्च को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है. री-रिलीज से एक हफ्ते पहले मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है जिसमें ‘सालार’ धड़ाधड़ टिकट बेच रही है. ‘सालार’ की एडवांस बुकिंग को शुरू हुए दो दिन हुए हैं और सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने दो दिन में 50 हजार टिकट बेच लिए हैं.
दो दिन में बेच डाले इतने टिकट
‘सालार’ ने री-रिलीज के लिए एडवांस बुकिंग के पहले दिन ही 25 हजार रुपए टिकट बेच डाले थे. वहीं दूसरे दिन भी ‘सालार’ ने 25 हजार टिकटों की बिक्री की है. ‘सालार’ को लेकर दर्शकों में जो क्रेज देखने को मिल रहा है वो इस तरफ इशारा कर रहा है कि पहली बार की तरह इस बार भी प्रभास की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई करेगी और नए रिकॉर्ड बनाएगी.
‘बाहुबली’ को पछाड़ेगी ‘सालार’?
‘सालार’ ने 2023 में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 406.45 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. इस कलेक्शन के साथ ये भारत की 14वीं सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई. वहीं अब री-रिलीज के बाद प्रभास की फिल्म पहले 2.O (407.05 करोड़ रुपए) और फिर ‘बाहुबली’ (421 करोड़ रुपए) का रिकॉर्ड तोड़कर 12वें नंबर पर जगह बना सकती है.
‘सालार’ के बारे में
‘सालार’ को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में थे. वहीं जगपति बाबू, श्रेया रेड्डी, माइम गोपी और श्रुति हासन भी फिल्म का हिस्सा हैं. बता दें कि ‘सालार’ का सीक्वल ‘सालार: भाग 2-शौर्यंग पर्व’ भी बनने जा रहा है. सीक्वल अभी प्रोडक्शन फेज में है.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News