Last Updated:March 16, 2025, 21:56 ISTInvestment Tips : बाजार की गिरावट और अस्थिरता के बीच अगर आप भी किसी ऐसे निवेश की तलाश में हैं, जो बिना ज्यादा जोखिम के दमदार रिटर्न देने की क्षमता रखता हो तो आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल के ब्लूचिप लॉर्ज कैप फंड मे…और पढ़ेंबाजार की गिरावट से बचने के लिए ब्लूचिप फंड में निवेश करना बेहतर होगा. हाइलाइट्सICICI प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड में निवेश सुरक्षित है.लार्ज कैप स्टॉक्स में मजबूत पकड़ और स्थिर रिटर्न.SIP के माध्यम से निवेश वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक.नई दिल्ली. पिछले कुछ महीनों से इक्विटी बाजार में अस्थिरता छाई हुई है. शेयर बाजार में जारी भगदड़ के बीच लॉर्ज, मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में भारी गिरावट देखी गई है. इसके बावजूद कई सेगमेंट लंबे समय के निवेश के लिए आकर्षक अवसर प्रदान कर रहे हैं. इस संदर्भ में बड़े निवेशकों के लिए मजबूत प्रदर्शन वाले लार्ज-कैप फंड जैसे ICICI प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड एक बेहतर विकल्प हो सकता है. यहां जोखिम भी कम है और सालोंसाल दमदार रिटर्न भी देता रहा है.
बाजार में गिरावट के बीच ICICI प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड निवेशकों के लिए एक आकर्षक और सुरक्षित विकल्प बना हुआ है. लार्ज-कैप सेक्टर में इसकी मजबूत पकड़ और वर्षों से स्थिर प्रदर्शन इसे निवेशकों की पहली पसंद बनाता है. SIP के माध्यम से निवेश करने पर यह आपके वित्तीय लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त करने में सहायक हो सकता है. बड़े निवेशकों और थोड़ा जोखिम लेने वालों के लिए लार्ज-कैप फंड एक स्थिर निवेश विकल्प साबित होते हैं. ICICI प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड ने 7 से 10 वर्षों की अवधि में औसत से अधिक रिटर्न प्रदान किए हैं. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) से इस फंड में निवेश करना वित्तीय लक्ष्यों को सुरक्षित रूप से प्राप्त करने में मदद करता है. यह फंड Nifty 100 TRI जैसे ब्लूचिप बेंचमार्क्स को लगातार मात देता आया है.
कितना देता रहा है रिटर्नICICI प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड ने कई वर्षों से अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिए हैं. इसने एक साल में 1.1 फीसदी, तीन साल में 16.7 फीसदी, पांच साल में 19.2 फीसदी और 10 साल में 12.9 फीसदी चक्रवृद्धि दर से रिटर्न दिया है. फंड का 80-85% निवेश लार्ज-कैप शेयरों में किया जाता है. मिड-कैप का सीमित लेकिन रणनीतिक निवेश 5-10% रहता है. प्रमुख सेक्टरों में बैंकिंग, आईटी, पेट्रोलियम, ऑटोमोबाइल और कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स शामिल हैं. फंड हाउस कमजोर सेक्टरों जैसे एफएमसीजी और सीमेंट सेक्टर में न्यूनतम निवेश करता है.
फंड देता है संतुलित प्रदर्शनइस फंड का अपसाइड कैप्चर रेशियो 100.8 और डाउनसाइड कैप्चर रेशियो 74.3 है, जो दिखाता है कि यह बाजार की गिरावट में भी बेहतर प्रदर्शन करता है. 7 से 10% तक फंड को नकद के रूप में सुरक्षित रखा जाता है, जिससे बाजार की अनिश्चितताओं का सामना किया जा सके. यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित होता है जो लंबी अवधि के लिए योजना बना रहे हैं. इसमें जोखिम भी काफी कम होता है. सुरक्षित और स्थिर रिटर्न की तलाश वाले निवेशक ब्लूचिप स्टॉक्स के बजाय यहां पैसे लगा सकते हैं.
सिप में भी दिया जबरदस्त रिटर्नएसआईपी के जरिये किए गए निवेश को देखा जाए तो 10 साल में इस फंड हाउस के ब्लूचिप फंड ने 15.3 फीसदी की दर से चक्रवृद्धि रिटर्न दिया है. लार्जकैप में इसका संतुलित निवेश है. अस्थिर बाजार में भी संतुलित प्रदर्शन किया है और मजबूत बेंचमार्क बीटिंग ट्रैक रिकॉर्ड भी है. जाहिर है कि आप एकमुश्त या सिप किसी भी तरह का निवेश करते हैं तो यहां अच्छा रिटर्न मिल सकता है, वह भी बिना ज्यादा जोखिम उठाए.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 16, 2025, 21:56 ISThomebusinessबाजार के भगदड़ से बचना है तो यहां लगाएं पैसा, कम जोखिम में रिटर्न ज्यादा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News