Last Updated:March 16, 2025, 21:50 ISTMagic of compounding: अगर किसी ने इन्वेस्को इंडिया कॉन्ट्रा फंड में साल 2007 में 1 लाख का निवेश किया होता, तो वह निवेश अब 11.57 लाख रुपये हो गया होता. म्यूचुअल फंड है या जादू!Magic of compounding: म्यूचुअल फंड लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन के लिए बेस्ट इनवेस्टमेंट ऑप्शन माने जाते हैं. आप इनमें निवेश करके भी बड़ा कॉर्पस जुटा सकते हैं. इसी तरह की एक स्कीम है- इनवेस्को इंडिया कॉन्ट्रा फंड (Invesco India Contra Fund). यह स्कीम लगातार हाई परफॉर्मर साबित हुई हैं. इस स्कीम ने साल दर साल बेहतर रिटर्न दिया है.
यह इनवेस्को म्यूचुअल फंड की एक कॉन्ट्रा म्यूचुअल फंड स्कीम है. इस फंड को शुरू हुए 22 साल हो चुके हैं. इनवेस्को इंडिया कॉन्ट्रा फंड को 11 अप्रैल, 2007 को लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद से इस फंड का रिटर्न 20.81 फीसदी सालाना रहा है. अगर किसी ने इन्वेस्को इंडिया कॉन्ट्रा फंड में साल 2007 में 1 लाख का निवेश किया होता, तो वह निवेश अब 11.57 लाख रुपये हो गया होता.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 16, 2025, 21:50 ISThomebusiness22 साल में 11 गुना पैसा करने वाली स्कीम, इस MF ने हर फेज में दिया बंपर रिटर्न
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News