Last Updated:March 16, 2025, 20:11 ISTRailway Freight Services in FY 2024-25: रेलवे ने वित्त वर्ष 2024-25 के 11 महीनों में अब तक 1,465.371 मीट्रिक टन माल ढुलाई की है, जो वित्त वर्ष 2023-24 के पूरे 12 महीनों में 1,443.166 मीट्रिक टन से ज्यादा है.हाइलाइट्सभारतीय रेलवे ने 2024-25 में 1,465 मीट्रिक टन माल ढोया.रेलवे का रेवेन्यू में माल ढुलाई का 65% योगदान.2024-25 में 1,346 लोकोमोटिव का निर्माण हुआ.Railway Freight Services in FY 2024-25: भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई के मामले में चालू वित्त वर्ष 2024-25 में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. रेलवे ने वित्त वर्ष 2024-25 के 11 महीनों में अब तक 1,465.371 मीट्रिक टन माल ढुलाई की है, जो वित्त वर्ष 2023-24 के पूरे 12 महीनों में 1,443.166 मीट्रिक टन से ज्यादा है. यह जानकारी रेल मंत्रालय की ओर से जारी लेटेस्ट आंकड़ों से मिली है.
भारतीय रेलवे ने 2027 तक 3,000 मीट्रिक टन माल ढुलाई का लक्ष्य रखा है. मंत्रालय ने कहा, “भारतीय रेलवे 3,000 मीट्रिक टन माल ढुलाई के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है, वित्त वर्ष 2024-25 में 2 मार्च तक 1,465.371 मीट्रिक टन माल ढुलाई दर्ज हुई है.”
रेवेन्यू में लगभग 65 फीसदी का योगदानमाल ढुलाई भारतीय रेलवे की रीढ़ बनी हुई है, जो इसके रेवेन्यू में लगभग 65 फीसदी का योगदान देती है. कोयला, लौह अयस्क और सीमेंट माल ढुलाई, माल ढुलाई ऑपरेशन के माध्यम से रेवेन्यू का 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा है.
34,000 किलोमीटर से ज्यादा नई रेल पटरियां बिछाई गईपिछले 11 सालों में मालगाड़ियों और पैसेंजर गाड़ियों की आवाजाही में बढ़ोतरी हुई है. देश भर में 34,000 किलोमीटर से ज्यादा नई रेल पटरियां बिछाई गई हैं. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) के विकास के साथ मालगाड़ियों की स्पीड भी बढ़ गई है.जनवरी के दौरान मालगाड़ी ऑपरेशन में डीएफसी ने एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया, जिसने भारत के लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया. मंत्रालय के अनुसार, 2025 के पहले महीने में डीएफसी पटरियों पर रोजाना औसतन 391 ट्रेनें चलाई गईं जबकि ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (EDFC) ने रोजाना औसतन 209 ट्रेनें चलाईं, वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (WDFC) ने रोजाना औसतन 182 ट्रेनें चलाईं.
लोकोमोटिव प्रोडक्शन में भी तेजीज्यादा पैसेंजर और मालगाड़ियां चलाने की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे के लिए लोकोमोटिव प्रोडक्शन में भी तेजी आई है. भारतीय रेलवे ने 2024-25 के दौरान जनवरी तक 1,346 लोकोमोटिव का निर्माण किया, जो 2023-24 के दौरान प्रोड्यूस 1,235 लोकोमोटिव की तुलना में 9 फीसदी से ज्यादा रहा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 16, 2025, 20:03 ISThomebusinessरेलवे ने माल ढुलाई के मामले में बनाया रिकॉर्ड! FY25 में 1465 एमटी माल ढोया
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News