दिवाली नहीं होली का बोनस! यह कंपनी 650 कर्मचारियों को बांटेगी 34 करोड़

Must Read

Last Updated:March 16, 2025, 17:38 ISTShare Gift: म्‍यूचुअल फंड डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स कंपनी ने अपने 650 कर्मचारियों को 34 करोड़ रुपये का बोनस देने का ऐलान किया है. कंपनी के चेयरमैन का कहना है कि 25 साल पूरे करने की खुशी में कर्मचारियों के साथ इसे साझा…और पढ़ेंम्‍यूचुअल फंड डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स कंपनी 34 करोड़ रुपये का गिफ्ट बांटेगी. हाइलाइट्सप्रूडेंट कंपनी 650 कर्मचारियों को 34 करोड़ का बोनस देगी.कंपनी के चेयरमैन ने 25वीं वर्षगांठ पर यह उपहार दिया.शेयर उपहार में मिलने पर कर्मचारियों को टैक्स देना होगा.नई दिल्‍ली. दिवाली पर बोनस बांटने की बात तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन एक कंपनी ऐसी भी है जो अपने कर्मचारियों को होली पर बोनस बांटने जा रही है. प्रूडेंट कॉर्पोरेट एडवाइजरी सर्विसेज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय शाह ने 650 कर्मचारियों और व्यक्तिगत स्टाफ, जिसमें घरेलू सहायक भी शामिल हैं, उन्‍हें 34 करोड़ रुपये के शेयर उपहार में देने के लिए नियामक की मंजूरी भी प्राप्त कर ली है.

शाह के पास प्रूडेंट में 42% हिस्सेदारी है. उन्‍होंने नियामक बाधाओं का सामना करने के बाद भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) से छूट के लिए संपर्क किया. भारतीय प्रतिभूति कानूनों के अनुसार, प्राप्तकर्ताओं को प्रमोटर समूह का हिस्सा माना जाता, जिससे कंपनी की गवर्नेंस संरचना पर प्रभाव पड़ सकता था. सेबी ने छूट तो दी, लेकिन स्पष्ट किया कि इस निर्णय को एक मिसाल के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए.

उपहार में दिए 1.75 लाख शेयरशाह ने 1,75,000 शेयर, जो उनकी हिस्सेदारी का 0.4% है, उपहार स्वरूप दिए हैं. यह तोहफा प्रूडेंट की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दिया गया है. उन्‍होंने कहा कि यह सिर्फ शेयरों का हस्तांतरण नहीं है. यह उन लोगों के प्रति मेरा दिल से धन्यवाद है जिन्होंने मेरे साथ खड़े होकर यहां तक पहुंचने में सहयोग किया. ये सभी सिर्फ हमारे कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि इस यात्रा के साथी हैं. यह कदम कुछ साल पहले IDFC फर्स्ट बैंक के सीईओ वी वैद्यनाथन के अपने कर्मचारियों और व्यक्तिगत सहायकों को शेयर उपहार में देने के फैसले की याद दिलाता है.

कर्मचारियों को देना होगा टैक्‍सशेयर प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को टैक्‍स से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय कर कानूनों के तहत 50 हजार रुपये से अधिक के उपहार में दिए गए शेयर को कमाई के रूप में माना जाता है और उस पर टैक्‍स लगाया जाता है. कंपनी ने अपनी बाजार फाइलिंग में बताया कि कर्मचारियों को उपहार में दिए गए शेयरों को बिना किसी शर्त के दिया गया है. जाहिर है कि उपहार मिलने के बाद इन कर्मचारियों को टैक्‍स भी चुकाना पड़ेगा.

कितना है शेयरों का भावप्रूडेंट भारत की पांचवीं सबसे बड़ी म्यूचुअल फंड वितरक कंपनी है. यह कंपनी साल 2022 में अपने आईपीओ के जरिये 630 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बाजार में लिस्‍ट हुई थी. अब यह 1,920.55 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रही है, जिससे उपहार में दिए गए शेयर प्राप्तकर्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण वित्तीय बोनस बन गए हैं. माना जा रहा है कि इस कदम से हर कर्मचारी को लाखों रुपये तोहफे में मिल सकते हैं. कंपनी का मानना है कि यह कर्मचारियों को प्रोत्‍साहन के लिए दिया जा रहा है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 16, 2025, 17:38 ISThomebusinessदिवाली नहीं होली का बोनस! यह कंपनी 650 कर्मचारियों को बांटेगी 34 करोड़

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -