IPL 2025 Rohit Sharma MI vs CSK: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स से है. यह मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा. मुंबई और चेन्नई टूर्नामेंट की दिग्गज टीमें हैं. एमआई ने पिछले सीजन में कप्तान बदल दिया था. उसने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी थी. लेकिन अब एक बार फिर से कप्तानी में बदलाव हो सकता है. अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो मुंबई के लिए रोहित के साथ रियान रिकल्टन ओपनिंग कर सकते हैं.
मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन में कप्तान बदल दिया था. इसको लेकर फैंस में काफी नाराजगी दिखी थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रोहित को कप्तानी से हटाने के बाद खिलाड़ी भी खुश नहीं थे. हालांकि इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली थी. लेकिन रोहित को अब एक बार फिर से कप्तानी सौंपी जा सकती है.
मुंबई का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स से है. मुंबई पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकती है. ये दोनों ही दमदार खिलाड़ी हैं. सूर्या कई मौकों पर विस्फोटक बैटिंग कर चुके हैं. तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या को मिडिल ऑर्डर में जगह मिल सकती है. नमन धीर और मिचेल सैंटनर भी चेन्नई के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं.
मुंबई इंडियंस के पास हैं घातक तेज गेंदबाज –
मुंबई के पास कई शानदार गेंदबाज हैं. ट्रेंट बोल्ट टीम की ताकत हैं. उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है. दीपक चाहर को भी मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है. लेकिन जसप्रीत बुमराह को लेकर अभी तक संशय है. वे अगर पूरी तरह से फिट रहे तो चेन्नई के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन – रियान रिकल्टन, रोहित शर्मा (कप्तान), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट
sport, sports, sports news, sports news, sports news today, sports news in hindi, cricket, cricket news, cricket news today, hindi news, hindi news today, latest hindi news, latest news update, oxbig, oxbig news, oxbig news today, oxbig news hindi, hindi oxbig
English News