Elon Musk’s Reaction on Swastika : अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक शख्स की एक हरकत पर टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, न्यूयॉर्क में एक शख्स ने गुरुवार (13 मार्च) को टेस्ला साइबरट्रक पर पेंट करके स्वास्तिक का निशान बना दिया था. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार (13 मार्च) को हुई यह घटना, हाल के दिनों में टेस्ला के साइबरट्रक के साथ हुई तीसरी घटना है.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस घटना के दौरान 42 साल के माइकल लुईस अपनी सुबारू कार में थे, जब उन्होंने देखा कि टेस्ला का इलेक्ट्रिक साइबरट्रक वॉशिंगटन एवेन्यू में पार्क है. इसके बाद वह अपनी कार से उतरे और टेस्ला के साइबरट्रक पर स्वास्तिक का निशान बना दिया.
साइबरट्रक के मालिक ने कार रोकी तो भागा ड्राइवर
इसके बाद माइकल अपनी कार में जाकर बैठ गया और पूरी तेजी के साथ वहां से भागने की कोशिश करने की, तभी सड़क के दूसरी ओर से फुटपाथ पर से इस हमले को देख रहे साइबरट्रक के मालिक अवि बेन हामो, माइकल की कार के आगे आकर खड़े हो गए और उसे भागने नहीं दिया. इसके बाद माइकल ने अपनी कार को बाइक लेन में छोड़ दी और वहां से भाग गया. हालांकि, वह करीब डेढ़ घंटे बाद लौटकर अपनी कार लेने आया, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
🚨 ANTI-ELON WOKETARD CAUGHT DEFACING TESLA WITH SWASTIKA
Michael Lewis, a far-left activist, scrawled a swastika on a Jewish man’s Cybertruck. When he tried to flee, Ben Hamo blocked his escape.
Lewis arrested for aggravated harassment.
pic.twitter.com/7swYsEJVx3— Irrelevant News (@IrrelevantFeed) March 15, 2025
साइबरट्रक मामले पर एलन मस्क ने दी प्रतिक्रिया
टेस्ला के मालिक और सीईओ एलन मस्क ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी और संदिग्ध व्यक्ति की कार सुबारू पर टिप्पणी की. बता दें कि सुबारू एक जापानी कार निर्माता कंपनी है.
एलन मस्क ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “पागल आदमी. सच में यह सुबारू चलाते हैं.”
उल्लेखनीय है कि जब से एलन मस्क के डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) ने अमेरिका में फेडरल खर्चों की कटौती शुरू की है, तब से टेस्ला की गाड़ी, डीलरशिप्स, चार्जिंग स्टेशन्स और उनके मालिकों पर लेफ्ट विंग समूहों के लोग घात लगाकर हमला कर रहे हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News