अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही, 32 लोगों की मौत, मिसौरी, टेक्सास सबसे ज्यादा प्रभावित

Must Read

USA News: अमेरिका के कई इलाकों में आए भीषण तूफान में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने इस जानकारी की पुष्टि की. मिसौरी प्रांत की राजमार्ग गश्ती दल ने शनिवार को बताया कि तूफान के कारण अकेले मिसौरी में 12 लोगों की जान चली गई.

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, कई लोग इस तूफान में घायल भी हुए हैं. अर्कंसास के अधिकारियों ने शनिवार सुबह बताया कि इंडिपेंडेंस काउंटी में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य काउंटी में 50 से अधिक लोग घायल हो गए. अर्कंसास के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग ने एक बयान में कहा कि राज्यभर की 16  काउंटी में मकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचा है. साथ ही बिजली की लाइनें और पेड़ गिरने की भी कई घटनाएं सामने आई हैं.

 टेक्सास और मिसौरी हुए सबसे ज्यादा प्रभावित 

अधिकारियों के अनुसार, टेक्सास पैनहैंडल की अमरिलो काउंटी में धूल भरी आंधी के दौरान हुई कार दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई. इससे पहले मिसौरी प्रांत की राजमार्ग गश्ती दल ने बताया था कि बेकर्सफील्ड क्षेत्र में आए तूफान के कारण कम से कम दो लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए. मिसौरी, अर्कांसस, टेक्सास और ओक्लाहोमा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं. मिसौरी में सभी राज्यों में सबसे ज़्यादा मौतें दर्ज की गईं, यहां कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है

मिसौरी के बटलर काउंटी के कोरोनर जिम एकर्स ने बताया कि शनिवार सुबह बेकर्सफील्ड से लगभग 177 किलोमीटर पूर्व में एक मकान तूफान की चपेट में आ गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. हालांकि, बचावकर्मी मकान में मौजूद एक महिला को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे.

मेयर जोनास एंडरसन ने जारी किया बयान

मेयर जोनास एंडरसन ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि अर्कंसास के केव सिटी इलाके में पांच लोग घायल हो गए हैं, जहां अगले आदेश तक आपातकाल लागू कर दिया गया है. ओक्लाहोमा के कुछ समुदायों के लोगों को इलाके खाली करने की सलाह दी गई है क्योंकि राज्यभर में आग लगने की 130 से अधिक घटनाएं सामने आई हैं. अर्कांसस की गवर्नर सारा हकबी ने भी घायल लोगों की मदद के लिए आपदा रिकवरी फंड के रूप में 2,50,000 डॉलर जारी किए हैं.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

राष्ट्रीय मौसम सेवा ने सुदूर पश्चिमी मिनेसोटा और सुदूर पूर्वी दक्षिण डकोटा के कुछ हिस्सों में बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की है. इन क्षेत्रों में 6 इंच तक बर्फ जमा होने की संभावना है, साथ ही 60 मील प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -