OYO होटल जाने वालों की तो लग गई लॉटरी, मुफ्त में मिल रहे कमरे, जानें नया ऑफर

Must Read

Last Updated:March 16, 2025, 09:42 ISTOYO Hotel Offer: ओयो ने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. OYO होटल में अक्सर ही ठहरने वालों के लिए एक बेहतरीन ऑफर की घोषणा की गई है. जानें डिटेल…ओयो कंपनी होटल में ठहरने वाले ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है.हाइलाइट्सOYO ने लोगों को होटल में मुफ्त ठहरने का ऑफर दिया है.देशभर के 1000 होटलों में यह ऑफर उपलब्ध है.प्रीमियम, बजट, टाउनहाउस – लगभग सभी कैटेगरी के कमरों के लिए ऑफरOYO Offer: ओयो होटल्स (OYO Hotels) में अक्सर ही ठहरने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. ओयो कंपनी ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. इसके तहत लोगों को पांच दिनों तक मुफ्त ठहरने का ऑफर दिया है.

देशभर में 1000 होटलों में यह ऑफर उपलब्ध है. इसके तहत किसी भी समय रूम बुक करके मुफ्त में ठहरा जा सकता है. प्रीमियम, बजट, टाउनहाउस – लगभग सभी कैटेगरी के कमरों के लिए यह ऑफर लागू है.

ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, ‘इस वीकेंड को और खास बनाएं. अपने प्रियजनों के साथ मधुर क्षणों का आनंद लें. यात्रा करें, अपने प्रियजनों से मिलें, और अपने पलों को हमेशा के लिए यादगार बनाएं.’

आप सोच रहे होंगे कि यह ऑफर क्यों घोषित किया गया है. इसका कारण है इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत और होली का त्योहार… इस खास मौके पर यह स्पेशल ऑफर घोषित किया गया है.

फ्री स्टे कब तकहोली के मौके पर दोस्तों के साथ मस्ती करें, रंगों से चमकें, परिवार के साथ खुशी से समय बिताएं – जीवन का मतलब है मस्ती और सेलिब्रेशन! रितेश अग्रवाल ने अपनी पोस्ट में यह लिखते हुए बताया कि 18 मार्च तक हर दिन ओयो में मुफ्त में ठहरा जा सकता है.

‘CHAMPION’ कूपन से मुफ्त बुकिंग!इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए ओयो की वेबसाइट पर बुकिंग करते समय CHAMPION कूपन कोड का उपयोग करना होगा. यह ऑफर केवल पहले 2000 बुकिंग्स तक सीमित है. यानी, पहले 2000 ग्राहकों को यह मुफ्त ठहरने का मौका मिलेगा.

क्या आप भी यात्रा पर हैं? दोस्तों के साथ प्लान बना रहे हैं? फैमिली गैदरिंग है? तो इस बंपर ऑफर का लाभ उठाने में देर न करें!
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 16, 2025, 09:42 ISThomenationOYO होटल जाने वालों की तो लग गई लॉटरी, मुफ्त में मिल रहे कमरे, जानें नया ऑफर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -