Last Updated:March 16, 2025, 08:09 IST
US Storm News: अमेरिका में आए भीषण तूफान और बवंडर ने मिसौरी, अर्कांसस, टेक्सास और ओक्लाहोमा में भारी तबाही मचाई, जिससे 27 लोगों की मौत हो गई. 130 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही हवाओं ने कई घर तबाह कर दिए.
अमेरिका में तूफान ने तबाही मचाई. (AP)
हाइलाइट्स
- अमेरिका में तूफान और बवंडर से 27 की मौत
- मिसौरी, अर्कांसस, टेक्सास और ओक्लाहोमा सबसे प्रभावित
- 130 किमी/घंटा की हवाओं का अनुमान है
वॉशिंगटन: अमेरिका में एक भयानक तूफान देखने को मिला है, जिसने भारी तबाही मचाई है. अमेरिका के कुछ हिस्सों में हिंसक बवंडर का खतरा जानलेवा और विनाशकारी साबित हुआ. शनिवार को मिसिसिपी वैली और डीप साउथ की ओर तेज हवाएं बढ़ीं, जिसमें कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और कई घर तबाह हो गए. मिसौरी, अर्कांसस, टेक्सास और ओक्लाहोमा सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य हैं. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह तक सबसे ज्यादा मौतें मिसौरी में हुईं, जहां रातभर बवंडर ने कहर बरपाया और कम से कम 12 लोगों की जान ले ली. मिसौरी स्टेट हाईवे पेट्रोल ने यह भी बताया कि कई लोग घायल हुए हैं. मरने वालों में एक व्यक्ति शामिल था, जिसका घर बवंडर से तबाह हो गया.
बटलर काउंटी के कोरोनर जिम एकर्स ने कहा, ‘यह घर जैसा नहीं लग रहा था. बस मलबे का ढेर था. फर्श उल्टा था.’ एकर्स ने बताया कि बचावकर्मियों ने घर में एक महिला को बचा लिया. अर्कांसस के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि इंडिपेंडेंस काउंटी में तीन लोगों की मौत हो गई. रातभर तूफान राज्य से गुजरा, जिससे आठ काउंटियों में 29 अन्य घायल हो गए. अर्कांसस की गवर्नर सारा हकाबी सैंडर्स ने एक्स पर कहा, ‘हमारी टीमें कल रात को बवंडर के कारण नुकसान का सर्वे कर रही हैं. हमारे आपदा कोष से ढाई लाख डॉलर जारी किए गए हैं, ताकि प्रभावित लोगों की मदद की जा सके.’ शुक्रवार को, अधिकारियों ने बताया कि टेक्सास पैनहैंडल के अमरिलो में धूल भरी आंधी के दौरान कार दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई.

पूरे अमेरिका पर तूफान बनता हुआ दिख रहा है. (AP)
130 किमी वाली हवाओं का खतरा
देश भर में चल रहे एक विशाल तूफान प्रणाली के कारण हवाएं पैदा हुईं, जिसने घातक धूल भरी आंधी और 100 से अधिक जंगल की आग को भड़काया. कनाडाई सीमा से टेक्सास तक 80 मील प्रति घंटे (130 किमी प्रति घंटे) तक की हवाएं चलने की संभावना है, जो ठंडे उत्तरी क्षेत्रों में बर्फीले मौसम और गर्म, शुष्क क्षेत्रों में जंगल की आग के खतरे को बढ़ा सकती हैं. पूरे देश में 10 करोड़ लोगों पर इसका असर पड़ सकता है. ओक्लाहोमा में 130 से ज्यादा आग की घटनाएं दर्ज की गईं, जिस कारण कुछ इलाकों को खाली करने का आदेश दिया गया. ओक्लाहोमा में आग के कारण लगभग 300 घर क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए हैं. गवर्नर केविन स्टिट ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनके राज्य में अब तक लगभग 69 हेक्टेयर इलाका जल चुका है. स्टेट हाईवे पेट्रोल ने कहा कि हवाएं इतनी तेज थीं कि उन्होंने कई ट्रैक्टर-ट्रेलरों को पलट दिया. एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्च में ऐसे मौसम के चरम देखना असामान्य नहीं है.

तूफान के कारण पलट गया ट्रक.
तूफान से लगी आग
स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर ने कहा कि तेजी से चलने वाले तूफान शनिवार को बवंडर और बेसबॉल के आकार के ओलों को जन्म दे सकते हैं, लेकिन सबसे बड़ा खतरा तूफान की ताकतवर सीधी हवाओं से होगा, जिसमें 100 मील प्रति घंटे (160 किमी प्रति घंटे) की गति तक की हवाएं चल सकती हैं. टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी फॉरेस्ट सर्विस ने एक्स पर कहा कि टेक्सास के रॉबर्ट्स काउंटी में एक आग तेजी से एक वर्ग मील (लगभग 2 वर्ग किलोमीटर) से बढ़कर अनुमानित 32.8 वर्ग मील (85 वर्ग किलोमीटर) हो गई. क्रू ने शुक्रवार शाम तक इसकी प्रगति को रोक दिया. तेज हवाओं ने टेक्सास, ओक्लाहोमा, अर्कांसस, मिसौरी, इलिनोइस और इंडियाना में 260,000 से अधिक घरों और बिजनेस की बिजली काट दी है. नेशनल वेदर सर्विस ने शनिवार की शुरुआत में पश्चिमी मिनेसोटा और पूर्वी साउथ डकोटा के कुछ हिस्सों के लिए बर्फीले तूफान की चेतावनी जारी की.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 16, 2025, 08:09 IST
तूफान के आगे सुपर पावर अमेरिका भी हुआ पस्त, बवंडर की तबाही से 27 की मौत
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News