फोन पर पत्नी को दे दिया तलाक, केस दर्ज, जानें कहां का है मामला

Must Read

Domestic Violence: केरल के पलक्कड़ जिले में एक व्यक्ति पर उसकी पत्नी को फोन पर तलाक देने, दहेज की मांग करने और शारीरिक उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की पहचान एडक्कुलम के निवासी शाहुल हमीद के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
शिकायतकर्ता 21 वर्षीय महिला जो नादुवट्टम की रहने वाली है. उसने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2021 में शाहुल हमीद से हुई थी. उसने आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद से ही उसके पति ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. महिला के अनुसार उसका पति लगातार ज्यादा दहेज की मांग करता था और जब उसकी मांगें पूरी नहीं हुई तो उसने महिला के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.
फोन पर तीन तलाक का आरोप
महिला का कहना है कि हाल ही में उसके पति ने अपनी मां की मौजूदगी में फोन पर उसे तीन तलाक कहकर रिश्ता खत्म करने की घोषणा कर दी. पति-पत्नी पहले से ही कुछ समय से अलग रह रहे थे, लेकिन इस घटना के बाद महिला ने पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
कल्पाकांचेरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, घरेलू हिंसा और फोन पर तलाक देने से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए बुलाया है और जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच की जा रही है और पीड़िता को सुरक्षा देने के भी प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बाद अब गर्मी के संकेत, दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक, जानिए कहां कैसा रहेगा मौसम

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -