इजराइली सैनिकों ने इमारत से फेंके फिलिस्तीनियों के शव, VIDEO: पैर से धकेलकर गिराया; सेना बोली- यह हमारे उसूलों के खिलाफ, जांच करेंगे

Must Read




4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

AP के पत्रकार की तरफ से शेयर किए गए इस वीडियो में इजराइली सैनिक शव को फेंकते दिख रहे हैं।

इजराइली सैनिक गुरुवार को वेस्ट बैंक में 3 शवों को इमारत से नीचे फेंकते नजर आए। न्यूज एजेंसी AP के पत्रकार उनका यह वीडियो साझा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पत्रकार वेस्ट बैंक के कबातिया शहर में था जब उसे इजराइली सैनिक शव को पैर से धकलते और फेंकते हुए दिखे।

वीडियो सामने आने के बाद इजराइल की डिफेंस फोर्स ने कहा है कि यह घटना हमारी सेना के उसूलों के खिलाफ है। यह एक गंभीर मुद्दा है। हम अपने सैनिकों से ऐसी कोई उम्मीद नहीं करते हैं। IDF ने घटना की जांच करने की बात कही है।

इससे पहले इजराइली सेना ने गुरुवार को कहा था कि कबातिया में अपने ऑपरेशन में इजराइली सैनिकों ने 4 आतंकियों को मार गिराया। उस वक्त घटनास्थल पर मौजूद रहे दूसरे पत्रकारों ने भी शवों को इमारत से फेंके जाने की पुष्टि की है। हालांकि, ये शव किसके हैं इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

तस्वीर कबातिया में इजराइल की रेड के वक्त की है। (क्रेडिट- अलजजीरा)

तस्वीर कबातिया में इजराइल की रेड के वक्त की है। (क्रेडिट- अलजजीरा)

सैनिकों को नहीं मिलेगी सजा, वॉर्निंग पर छोड़ देगा इजराइल फिलिस्तीनियो के हक के लिए लड़ने वाले संगठन अल-हक के डायरेक्टर शवन जबारिन ने कहा, “यह फिलिस्तीनी शवों के साथ क्रूरता है। मामला सही साबित होने के बाद भी इजराइली सैनिकों को कोई सजा नहीं दी जाएगी। उन्हें ज्यादा से ज्यादा वॉर्निंग देकर छोड़ दिया जाएगा।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक इजराइली सैनिकों ने जहां भी रेड डाली है, वहां से वापस लौटते वक्त वे आमतौर पर शवों को वैसे ही छोड़ जाते हैं। कुछ मामलों में वे शवों को अपने साथ इजराइल भी लेकर गए हैं।

अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक, अगर जंग में किसी की मौत होती है, तो दुश्मन सेना भी उस शव के साथ अपमानजनक रवैया नहीं अपना सकती है। ऐसे में अगर यह वीडियो सही साबित होता है तो ये अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन होगा।

इससे पहले जून में इजराइली सैनिक वेस्ट बैंक के जेनिन में रेड के दौरान एक घायल फिलिस्तीनी को अपनी गाड़ी के आगे बांधकर घुमाते नजर आए थे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

फुटेज में इजराइली सेना की जीप के बोनेट पर एक घायल शख्स बंधा दिख रहा है।

फुटेज में इजराइली सेना की जीप के बोनेट पर एक घायल शख्स बंधा दिख रहा है।

इजराइली सेना ने जीप के आगे बांधा था घायल फिलिस्तीनी टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, ऑपरेशन के दौरान सेना और फिलिस्तीनियों के बीच गोलीबारी हुई थी। इसमें एक शख्स घायल हो गया था। इसके बाद सैनिक घायल फिलिस्तीनी को इलाके से बाहर लेकर आए थे। उन्होंने उसे जीप के आगे के हिस्से पर बांध दिया था। हालांकि, बाद में उसे UN की रेड क्रिसेंट टीम को सौंप दिया गया था।

वेस्ट बैंक के अलावा गाजा में भी इजराइली सैनिकों पर कई बार फिलिस्तीनियों को प्रताड़ित करने के आरोप लग चुके हैं। मार्च में फिलिस्तीनी महिलाओं की अंडरवियर के साथ इजराइली सैनिकों की कुछ वीडियो वायरल हुए थे। इसमें सैनिक के एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में महिला की अंडरवियर थी। वीडियो वायरल होने के बाद इजराइली सेना के प्रवक्ता ने कहा था कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई होगी।

यह खबर भी पढ़ें…

दावा- इजराइली सैनिकों ने फिलिस्तीनियों को निर्वस्त्र करके मार डाला:महिला बोली- परिवार के सामने पुरुषों को टॉर्चर किया, डर था अब हमारी बारी है

अलजजीरा को दिए इंटरव्यू में हेबा ने कहा- 19 दिसंबर 2023 को इजराइली सैनिकों ने गाजा शहर में एक अपार्टमेंट पर रेड डाली। सैनिकों ने यहां 15 पुरुषों की हत्या कर दी। हेबा का पति भी मारे गए फिलिस्तीनियों में शामिल था। सैनिकों ने सभी पुरुषों के कपड़े उतरवा दिए गए थे। उन्होंने सिर्फ बॉक्सर्स पहन रखे थे। पूरी खबर पढ़ें…





OxBig English

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -