मुनाफा चाहिए तगड़ा, लेकिन नहीं दे सकते है ज्यादा टाइम? ऐसा बन जाएगा आपका काम!

Must Read

Last Updated:March 15, 2025, 20:27 ISTट्रेजरी बिल्स, डेट म्यूचुअल फंड्स, शॉर्ट-टर्म एफडी, गोल्ड, ETFs और शेयर बाजार के विकल्प सुझाए गए. ये विकल्प कम समय में अच्छा रिटर्न देने के साथ सुरक्षित भी हैं.फरवरी में सेक्टोरल/थीमैटिक म्युचुअल फंड में सबसे ज्यादा 5,711.58 करोड़ रुपये का निवेश हुआ.हाइलाइट्सट्रेजरी बिल्स सुरक्षित और अल्पकालिक निवेश विकल्प हैं.डेट म्यूचुअल फंड्स स्थिर और सुरक्षित रिटर्न देते हैं.शॉर्ट-टर्म एफडी 6% से 8% तक ब्याज देते हैं.नई दिल्ली. लोग अक्सर लंबी अवधि के निवेश पर ध्यान देते हैं और अपनी तात्कालिक वित्तीय जरूरतों को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन किसी भी समय अचानक पैसों की जरूरत पड़ सकती है, जैसे मेडिकल इमरजेंसी, बच्चों की पढ़ाई या कोई अन्य बड़ा खर्च. ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि निवेश की योजना इस तरह से बनाई जाए कि जहां भविष्य सुरक्षित रहे, वहीं मौजूदा जरूरतें भी पूरी हो सकें.

अगर आप कम समय में अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपको सही रणनीति अपनानी होगी. बाजार में कई ऐसे विकल्प मौजूद हैं जो कम जोखिम के साथ स्थिर और अच्छा रिटर्न देते हैं. यहां कुछ ऐसे शॉर्ट-टर्म निवेश विकल्पों के बारे में बताया गया है, जो आपकी तात्कालिक वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकते हैं.

ट्रेजरी बिल्स (T-Bills) – सुरक्षित और कम अवधि का निवेशअगर आप सुरक्षित और अल्पकालिक निवेश की तलाश में हैं, तो सरकार द्वारा जारी किए गए ट्रेजरी बिल्स (T-Bills) एक बेहतरीन विकल्प हैं. ये 364 दिनों तक की अवधि के लिए उपलब्ध होते हैं और इन्हें कम कीमत पर खरीदा जाता है, जबकि परिपक्वता (maturity) पर पूरी राशि प्राप्त होती है. यह उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो बिना किसी जोखिम के शॉर्ट-टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं.

डेट म्यूचुअल फंड्स – स्थिर और सुरक्षित रिटर्नजो लोग बाजार की अस्थिरता से बचना चाहते हैं, उनके लिए डेट म्यूचुअल फंड्स एक अच्छा विकल्प हैं. ये सरकारी बॉन्ड, कॉरपोरेट डिबेंचर और अन्य सुरक्षित साधनों में निवेश करते हैं. लिक्विड फंड और अल्ट्रा-शॉर्ट-टर्म फंड्स सालाना 5% से 7% तक रिटर्न दे सकते हैं. निवेश करने से पहले फंड की क्रेडिट रेटिंग और ऐतिहासिक प्रदर्शन पर नजर डालनी चाहिए.

शॉर्ट-टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) – स्थिर रिटर्न के लिए भरोसेमंद विकल्पअगर आप बिना जोखिम के निश्चित रिटर्न चाहते हैं, तो 7 दिन से 12 महीने की अवधि वाले शॉर्ट-टर्म एफडी एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. बैंकों और एनबीएफसी में इन पर 6% से 8% तक ब्याज मिलता है. वरिष्ठ नागरिकों को कुछ बैंकों में अतिरिक्त ब्याज का लाभ भी मिलता है. हालांकि, समय से पहले एफडी तुड़वाने पर पेनल्टी लग सकती है, इसलिए निवेश से पहले इसकी योजना बनाना जरूरी है.

गोल्ड में निवेश – अस्थिर बाजार में सुरक्षित विकल्पबाजार में अनिश्चितता होने पर सोना हमेशा एक आकर्षक निवेश विकल्प बना रहता है. डिजिटल गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ (ETF) और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) जैसे निवेश साधन छोटे निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. सोने में 5% से 8% तक का शॉर्ट-टर्म रिटर्न मिल सकता है, जो वैश्विक अर्थव्यवस्था और बाजार की मांग पर निर्भर करता है.

एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) – डायवर्सिफाइड और फ्लेक्सिबल निवेशETF शेयर बाजार में सूचीबद्ध होते हैं और इन्हें आसानी से खरीदा-बेचा जा सकता है. ये निफ्टी 50, सेंसेक्स और अन्य इंडेक्स को ट्रैक करते हैं, जिससे निवेशकों को विविधता का लाभ मिलता है. ETF में निवेश कम जोखिम के साथ लंबी अवधि में भी अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखता है. बैंकिंग, टेक्नोलॉजी और अन्य सेक्टर-विशेष ETF उन निवेशकों के लिए लाभदायक हो सकते हैं, जो किसी विशेष क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं.

शेयर बाजार में शॉर्ट-टर्म इन्वेस्टमेंट – उच्च रिटर्न, लेकिन उच्च जोखिमअगर आप थोड़ी अधिक जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं, तो स्टॉक मार्केट में शॉर्ट-टर्म निवेश से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में 3 से 12 महीने के लिए निवेश करने से बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना होती है. आईटी, बैंकिंग और फार्मा सेक्टर के स्टॉक्स इस श्रेणी में अक्सर अच्छा प्रदर्शन करते हैं. जिन निवेशकों को शेयर बाजार की ज्यादा जानकारी नहीं है, वे म्यूचुअल फंड्स या ETF के जरिए निवेश कर सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 11, 2025, 21:56 ISThomebusinessमुनाफा चाहिए तगड़ा, लेकिन नहीं दे सकते है ज्यादा टाइम? ऐसा बन जाएगा आपका काम!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -