जयपुर में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने होली का जश्न धूमधाम से मनाया। आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुटी टीम ने मैरियट होटल के गार्डन एरिया में होली खेली। खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने रंगों से सराबोर होकर इस त्योहार का आनंद लिया। खास बात यह रही कि टीम के चीफ कोच राहुल द्रविड़ भी गुलाबी राजस्थानी साफा पहनकर इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने। व्हीलचेयर पर बैठकर भी उन्होंने त्योहार की खुशियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
Trending Videos
रियान पराग ने खुद को लगाया गुलाल
पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले रियान पराग इस बार भी खास अंदाज में नजर आए। उन्होंने सबसे पहले खुद को गुलाबी रंग लगाया और अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद वे साथी खिलाड़ियों के साथ डांस और मस्ती में डूब गए।
ध्रुव जुरैल और रियान पराग की जबरदस्त मस्ती
टीम के युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरैल और रियान पराग ने होली के जश्न में खूब मस्ती की। दोनों ने साथी खिलाड़ियों पर जमकर गुलाल उड़ाया और बॉलीवुड गानों पर थिरकते नजर आए।
होली सेलिब्रेशन के दौरान राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ियों और टीम मैनेजमेंट ने मिलकर ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। रंगों से सराबोर यह सेलिब्रेशन टीम के लिए एक यादगार पल बन गया।
ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मी इस बार नहीं खेलेंगे होली, धरी रह गई सारी तैयारियां; वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग
सोशल मीडिया पर छाया राजस्थान रॉयल्स का होली सेलिब्रेशन
टीम का यह होली सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रहा। फैंस ने टीम के जश्न की तस्वीरों और वीडियो पर ढेरों रिएक्शन दिए। समर्थकों को उम्मीद है कि राजस्थान रॉयल्स इस बार भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करेगी।
rajasthan, rajasthan news, hindi rajasthan, hindi rajasthan news, hindi news, rajasthan news update, rajasthan news today, rajasthan today, latest rajasthan news, latest news today, sri ganganagar news, sri ganganagar news today, hanumangarh news. hindi news rajasthan, bikaner news, bikaner news hindi, oxbig news, hindi oxbig news, oxbig news network