Last Updated:March 15, 2025, 17:14 IST
General Knowledge, Top Medical School: दुनियाभर में मेडिकल की पढ़ाई का काफी क्रेज है. ज्यादातर स्टूडेंट्स स्कूल की पढ़ाई के साथ ही मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की तैयारी शुरू कर देते हैं. दुनिया का नंबर 1 मेडिकल कॉल…और पढ़ें
World Best Medical College: ज्यादातर रैंकिंग में हार्वर्ड मेडिकल स्कूल टॉप पर है
हाइलाइट्स
- दुनिया का नंबर 1 मेडिकल कॉलेज हार्वर्ड मेडिकल स्कूल है.
- हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की 4 साल की फीस लगभग 3.85 करोड़ रुपये है.
- हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में सीमित स्कॉलरशिप और Need-Based Aid उपलब्ध है.
नई दिल्ली (General Knowledge, Top Medical School). भारत में एम्स टॉप मेडिकल कॉलेज माना जाता है. वहीं, दुनिया का नंबर 1 मेडिकल कॉलेज हार्वर्ड मेडिकल स्कूल (Harvard Medical School) है. यह अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में स्थित है. कई ग्लोबल रैंकिंग में हार्वर्ड मेडिकल स्कूल को नंबर 1 का दर्जा दिया गया है. यह रैंकिंग कई मानदंडों पर आधारित है, जैसे एकेडमिक रेपुटेशन, रिसर्च आउटपुट, फैकल्टी की क्वॉलिटी और ग्लोबल इंपैक्ट आदि.
Number 1 Medical College: हार्वर्ड नंबर 1 मेडिकल कॉलेज कैसे है?
स्थापना: हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की स्थापना 1782 में हुई थी. यह अमेरिका का तीसरा सबसे पुराना मेडिकल स्कूल है.
रैंकिंग: QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2025 (मेडिसिन) और टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) 2024 में इसे नंबर 1 पर रखा गया.
Harvard Medical School: हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की खासियत क्या है?
- मॉडर्न रिसर्च फैसिलिटी.
- विश्व-प्रसिद्ध फैकल्टी (10 से ज्यादा नोबेल पुरस्कार विजेता).
- हार्वर्ड से संबद्ध अस्पताल, जैसे मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल और बर्मिंघम एंड विमेन हॉस्पिटल.
- इनोवेटिव सिलेबस, जो क्लिनिकल और बायोमेडिकल लीडरशिप पर फोकस्ड है.
Harvard Medical School Fees: हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की फीस कितनी है?
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में एमबीबीएस की डिग्री नहीं मिलती है (Harvard Medical School MD Fees). वहां इस कोर्स को Doctor of Medicine – MD के रूप में जाना जाता है. यह 4 साल का कोर्स है. 2024-25 एकेडमिक सेशन के आधार पर जानिए, हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की फीस.
फीस और खर्च (प्रति वर्ष):
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के Pathways प्रोग्राम (जो सामान्य MD ट्रैक है) के लिए पहले साल की फीस:
ट्यूशन फीस: $71,032 (लगभग 61 लाख 76 हजार रुपये).
अन्य फीस:
किताबें, कोर्स सामग्री और उपकरण: $3,500 (लगभग 3 लाख रुपये).
हेल्थ इंश्योरेंस (Harvard BC/BS): $4,120 (लगभग 3.50 लाख रुपये. अगर आपके पास पहले से कोई इंश्योरेंस है तो इसे स्किप भी कर सकते हैं).
रहने का खर्च (Living Expenses):
हाउसिंग (ऑन-कैंपस): $18,384 (लगभग 16 लाख रुपये).
व्यक्तिगत खर्च और अन्य: $6,700 (लगभग 5.80 लाख रुपये).
ट्रांसपोर्टेशन: $1,402 (लगभग 1.21 लाख रुपये).
कुल लागत (Cost of Attendance) प्रति वर्ष:
हेल्थ इंश्योरेंस के साथ: $109,438 (लगभग 95 लाख रुपये).
हेल्थ इंश्योरेंस के बिना: $105,318 (लगभग 91.50 लाख रुपये).
चार साल की कुल फीस:
चार साल के MD प्रोग्राम की औसत फीस (हर साल के खर्च में थोड़ा बदलाव हो सकता है) लगभग $442,381 (लगभग 3.85 करोड़ रुपये) है.
Harvard Medical School Scholarship for International Students: क्या हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में स्कॉलरशिप मिलती है?
फाइनेंशियल एड: हार्वर्ड इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को सीमित स्कॉलरशिप देता है, लेकिन यहां Need-Based Aid उपलब्ध है. ज्यादातर भारतीय स्टूडेंट्स बाहरी स्कॉलरशिप या लोन पर निर्भर रहते हैं.
लोन फीस: अगर आप फेडरल लोन लेते हैं तो उसमें ओरिजिनेशन फीस ($300-$400) भी काटी जाती है.
विविधता: Pathways और HST (Health Sciences & Technology) ट्रैक में फीस में थोड़ा अंतर हो सकता है. HST में पहले साल का खर्च करीब $108,627 है.
World Best Medical Colleges: दुनिया के टॉप मेडिकल कॉलेज
हर साल संस्थानों की कई रैंकिंग जारी की जाती हैं. कुछ रैंकिंग्स में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को दुनिया का नंबर 1 मेडिकल कॉलेज बताया गया है. जानिए दुनिया के टॉप मेडिकल कॉलेज कौन से हैं-
1- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (UK): प्री-क्लिनिकल और क्लिनिकल रिसर्च के लिए प्रसिद्ध.
2- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (USA): इनोवेशन और टेक्नोलॉजी में आगे.
3- जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (USA): मॉडर्न मेडिसिन का पायनियर.
4- यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज (UK): मजबूत एकेडमिक्स और रिसर्च बेस.
March 15, 2025, 17:14 IST
दुनिया का No.1 मेडिकल कॉलेज, इतने करोड़ में बन जाएंगे डॉक्टर, जानें MBBS फीस
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News