अब किराएदार नहीं, मालिक बनिए! आया सस्ते घर का मौका, बस चाहिए पैन कार्ड, ₹2500

Must Read

Last Updated:March 15, 2025, 16:30 ISTDDA 25% discount housing scheme: DDA श्रमिक आवास योजना 2025 के तहत निर्माण और भवन मजदूरों को दिल्ली में सस्ते फ्लैट मिलेंगे. 25% छूट के साथ घर पाने का मौका है और रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानें कैसे करें आवेद…और पढ़ेंडीडीए ने निकाले सस्ते फ्लैटहाइलाइट्सनई ‘श्रमिक आवास योजना 2025’ के तहत 25% की छूट पर सस्ते फ्लैटअब किराए के घर में रहने की मजबूरी खत्म होगी.इसके रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ 2500 रुपये और पैन कार्ड की जरूरत होगी.नई दिल्ली. दिल्ली में रहने वाले मजदूरों और निर्माण श्रमिकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. अब दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की नई ‘श्रमिक आवास योजना 2025’ के तहत 25% की छूट पर सस्ते फ्लैट मिल रहे हैं. अब किराए के घर में रहने की मजबूरी खत्म होगी. इसके रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ 2500 रुपये और पैन कार्ड की जरूरत होगी. इससे आपके अपने सपनों के घर का सपना पूरा हो सकता है.

इस योजना के तहत डीडीए 6500 से ज्यादा फ्लैट्स दिल्ली में उपलब्ध करवा रहा है. इन फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन 6 जनवरी 2025 से शुरू हो चुका है और 31 मार्च 2025 तक चलेगा. ये फ्लैट्स फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ (First Come First Serve) के आधार पर मिलेंगे.

कौन ले सकता है इस योजना का लाभ? वे मजदूर जो दिल्ली बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर बोर्ड (DBOCWWB) में 31 दिसंबर 2024 तक रजिस्टर्ड हैं. वो प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में रजिस्टर्ड श्रमिक भी इस योजना में घर ले सकते हैं.

फ्लैट्स कहां मिलेंगे? – नरेला– सिरसपुर– लोकनायकपुरम

फ्लैट्स की कैटेगरी:– EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)– LIG (निम्न आय वर्ग)– MIG (मध्यम आय वर्ग)– HIG (उच्च आय वर्ग)

कैसे करें आवेदन? DDA की वेबसाइट पर जाएं:www.dda.gov.in या

पैन कार्ड और अन्य डिटेल्स से लॉगिन बनाएं.लॉगिन कर के आवेदन पत्र भरें.₹2,500 (GST सहित, नॉन-रिफंडेबल) फीस ऑनलाइन जमा करें.– यदि आपके पास पहले से DDA की वेबसाइट पर आईडी है, तो नई आईडी बनाने की जरूरत नहीं है.

जरूरी दस्तावेज – ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (EWS Certificate), अगर लागू हो.– DBOCWWB या PM विश्वकर्मा योजना का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र.– अन्य दस्तावेज, जो DDA की आधिकारिक ब्रॉशर में बताए गए हैंऋ

क्या फ्लैट देखने जा सकते हैं?– हां, आप DDA की साइट पर जाकर सैंपल फ्लैट्स देख सकते हैं.– संपर्क करने के लिए DDA की वेबसाइट पर अधिकारी और साइट पते उपलब्ध हैं.

कस्टमर सपोर्ट– DDA हेल्पलाइन: 1800-011-0332 (टोल फ्री)– DDA कियोस्क: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर।– DDA मुख्यालय (विकास सदन): हेल्पडेस्क उपलब्ध।– दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कैंप भी लगाए जा रहे हैं।

फायदे:– 25% की सीधी छूट.– दिल्ली जैसे महंगे शहर में सस्ते में अपना घर.– आसान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया — सिर्फ ₹2500 में आवेदन.– घर लेने का सुनहरा मौका, खासतौर से मजदूर और निर्माण श्रमिकों के लिए.
Location :Delhi,Delhi,DelhiFirst Published :March 15, 2025, 16:30 ISThomedelhi-ncrअब किराएदार नहीं, मालिक बनिए! आया सस्ते घर का मौका, बस चाहिए पैन कार्ड, ₹2500

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -